धूमा महाकाली का दशहरा चल समारोह आज देशके अनेकों प्रांतों से आए कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति

25

रेवांचल टाईम्स – जिले की लखनादौन तहसील में आने वाला उपनगर धूमा जहां पर महाकाली 21फिट ऊंची प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा, शीतला माई महाकाली महोत्सव समिति द्वारा भव्य दशहरे के इस आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु भारत देश के कई राज्यों में अपनी अलग पहचान बनाये महाकाली का दशहरा प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है धूमा में महाकाली के दशहरे में क्षेत्र ही नहीं अपितु कई जगह से जनता का भारी जन सैलाब देखने को आता है महाकाली की भव्य एवम दिव्य प्रतिमा उस दशहरे का मुख्य आकर्षण होता है जगह-जगह स्वागत जगह-जगह भंडार में पुलाव, खीर, हलुआ, सब्जी, पुलाव, केसर दूध, कढ़ी चावल, मीठा, खोवा जलवी, चाय का आयोजन के साथ जगह-जगह देवी जागरण , खाटू श्याम भजन कीर्तन,का आयोजन देश के कई राज्यों मे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गोंदिया, सागर, महाराष्ट्र, मुम्बई आदि राज्यों से आए कलाकार के साथ डोल तासे डीजे विशेष अतिस्वाजी के साथ ही हैरत अंगेज कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने आए कई राज्यों के कलाकारों द्वारा अपनी कला को देखने क्षेत्र का भारी जन सैलाब उमड़ता है कल 17 अक्टूबर दिन गुरुवार समय 2:00 बजे से महाकाली के भव्य दशहरे का चल समारोह अपनी भव्यता के साथ नजर आएगा सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से समिति सदस्यों ने अपनी अपनी सहभागिता के साथ इस भव्य दशहरे में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है साथ ही महाकाली महोत्सव धूमा द्वारा इस बार भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है मेले में आए झूलो का भी और प्रदर्शनी का आनंद उठाएं मध्य प्रदेश के सबसे बड़े दशहरे में बड़े जनप्रतिनिधियों से लेकर उच्च अधिकारियों का भी आगमन के साथ जनता जनार्दन का बड़ा जन सैलाब की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी होगा बही सम्पूर्ण मेला एवम परिसर सी सी केमरे से नजर रखी जाएगी महाकाली महोत्सव समिति द्वारा विशेष निवेदन भी किया गया है कि इस भव्य दशहरे के आनंद उठाने के लिए आए हुए सभी भक्त अपनी अपनी सुरक्षा स्वयं करें दशहरे में आपको आनंद उठाने के लिए सभी चीज और प्रसाद के रूप में जगह-जगह भंडारे उपलब्ध हैं इस भव्य दशहरे में सुरक्षित रहे आयोजक समिति का सहयोग करें जिससे कार्यक्रमों में और भव्यता आए और जेवर ना पहने अपनी-अपनी सुरक्षा के साथ इस भव्य दशहरे का आनंद उठाएं और दशहरे की शोभा बढ़ाएं मध्य प्रदेश के सबसे बड़े दशहरे की भव्यता आपसे है महाकाली के विसर्जन जुलूस में शामिल हों

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.