दीपावली के आने से पहले ही जुआड़ी हुए सक्रिय लगने लगे जुआ के फड़ जुआड़ियों में खुशी की लहर…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के नगर सहित आसपास के कस्बों में जुआड़ी सक्रीय हो चुके है वर्तमान में जगह जगह बदल बदल के जुआ के फड़ लगाना शुरू हो चुके है और पुलिस प्रशासन को चकमा दे कर कभी किसी के घर में तो कभी घर के बाहर लग रहा फड़ जानकारी के अनुसार इस समय मंडला में 52 पत्तों का खेल जम कर चल रहा हैं सूत्रों के मुताबिक पिछले 15 दिनों से जगह बदल बदल कर 52 पत्तों का खेल जम चल रहा है, वही जानकारों की माने तो गोंझी देवदरा बड़ी खैरी और अन्य जगहों पर जुआ के फड़ चल रहा है, साथ ही पिछले तीन दिनों से गाजीपुर में चल रहा है इस तरह की गति विधि रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारी को निर्देश भी दिया गया है फिर भी उनकी मंशा को ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं ये लोग 52पत्तों का खेल खिलने के लिए रोज जगह बदल बदल कर की खिलाया जा रहा है। जहाँ तक लोगो की माने तो ये सब स्थानीय पुलिस विभाग की साठगांठ से जुआ के फड़ दीपावली के त्यौहार की तैयार में छूट दे दी गई है, वही दूसरी औऱ धीरे धीरे सभी विकास खंडों में भी जुआ के फड लगना शुरू हो चुके हैं, औऱ जुआ खिलाने वाले वे रोक टोक जुआ खिला रहे हैं । पुराने खिलाड़ियों भी सक्रिय हो चुके हैं औऱ नाल काटने वाले अपने ग्राहकों की पूरी व्यवस्था में जुट चुके हैं आवश्कता अनुसार जुआरियों को घर से लाने लेजाने के लिए भी व्यवस्था की गई हैं । जुआरियों के इस समय हौंसले बुलंद है
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से 52पत्तों का खेल कौनड्रा, आमानाला, रशैयादोना गाजीपुर में चल रहा है जगह बदल बदल कर 52 पत्तों का खेल में खिलाया जा रहा है। अब देखना बाकी है कि क्या धीरे धीरे गति पकड़ रहे जुआ के फडों पर पुलिस प्रशासन शिकंजा कस पायेगी या फिर ये जुआड़ी अपने हिसाब से मैनेज कर जुआ के फड लगते रहेंगे।