आपातकालीन हेल्पलाइन एवं साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ
मंडला 6 दिसंबर 2024
शा.आई.टी.आई. रसैयादौना ग्राम आमानाला जिला मण्डला में आपातकालीन हेल्पलाइन एवं साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन दिनों ’हम होंगे कामयाब’ कार्यक्रम कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में लगातार जिले में सक्रिय रूप से चलाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रोहित बड़कुल के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम में उप निरीक्षक पुष्पा इनवाती द्वारा आपतकालीन हेल्पलाइन नंबर 112, 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाईल्ड हेल्पलाईन, 1930 साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन के नंबर को छात्र/छात्राओं को नोट करवाया। तत्पश्चात् प्रशासक वन स्टॉप सेंटर मधुलिका उपाध्याय द्वारा हेल्पलाइन नंबरों को क्यों लिखवाया जा रहा है और उनका प्रयोग किन परिस्थितियों में कब किया जाये ये समझाया गया। इसके पश्चात् पुलिस विभाग से उप निरीक्षक शिव नारायण उपाध्याय द्वारा डायल 100 का प्रयोग एवं साईबर सुरक्षा से जुड़े कानूनों पर चर्चा की गई। साईबर क्राईम के प्रकार, उनसे बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई जिसमें सोशल मीडिया में अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करने और अपने यूजर आई.डी., पासवर्ड एवं ओ.टी.पी. किसी से साझा न करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने की जानकारी दी गई। इसके अलावा सतर्क रहकर किसी भी आपात स्थिति से जूझने के लिये दिये गये नंबरों का प्रयोग करने की सलाह दी गई। छात्र/छात्राओं के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान किया गया। उक्त कार्यक्रम में आई.टी.आई. प्राचार्य आर.एस. वरकड़े, टी.ओ. अंकित मिश्रा, शरद ककोड़िया, वैशाली कामड़े एवं वन स्टॉप सेंटर से बहुउद्देशीय कार्यकर्ता आरती वरकड़े और हरिशंकर कछवाहा उपस्थित रहे।