स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत नगरपालिका परिषद की आईईसी टीम ने चलाया जागरूकता अभियान
मंडला 6 दिसंबर 2024
स्वच्छ् सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत नगरपालिका परिषद मण्डला की आईईसी टीम द्वारा व्यावसायिक एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग प्रदाय करने हेतु जागरूक किया जा रहा है एवं गीले कचरे से अपने ही घर में मटका विधि से खाद बनाने के लिए अभियान चलाया गया। नागरिकों को कैसे कचरे से खाद बनाने की जानकारी दी गई और समझाईश देते हुये बताया गया कि घरों से निकलने वाले गीले कचरे से मटका विधि से खाद बनाई जा सकती है। साथ ही कचरे को मुख्य मार्ग, चौराहा एवं अपने अपने घरों के आस-पास में न फैकने की समझाईश दी गई है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने जारी दी कि नगरीय क्षेत्रांतर्गत विद्यालयों में आईईसी टीम द्वारा स्वच्छता पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उ.मा. उत्कृष्ट विद्यालय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 2 के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। साथ ही छात्र/छात्राओं ने स्कूल परिसर एवं नगर को साफ व स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।