कलेक्टर को लेपल पिन लगाकर झंडा दिवस का टोकन वितरण प्रारंभ
मंडला 6 दिसम्बर 2024
कलेक्टर सोमेश मिश्रा को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का लेपल पिन लगाकर समस्त सेना झंडा दिवस के टोकन, ध्वजों का वितरण करने का कार्य आरंभ किया गया। प्रति वर्षानुसार 7 दिसंबर को पूरे देश में भारतीय सेना के गौरवपूर्ण इतिहास को प्रदर्शित करने के लिये शस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है। 7 दिसंबर का दिन सेनाओं के सर्वोच्च बलिदान और साहस के लिये स्मरण करते हैं। झण्डा दिवस के पावन अवसर पर सशस्त्र सेना ध्वजों की बिक्री से एकत्रित राशि से देश सेवा एवं रक्षा में शहीद हुए सैनिकों के परिवार एवं उनके आश्रितों के कल्याण हेतु उपयोग में लाई जाती है।