अजनिया गर्व और गौरव के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, गूँजा संस्कृति और एकता का संदेश

30

दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनिया मंडला गोंडवाना के देव स्थान पेन थाना अंजनिया में पुलिस और पत्रकारों का मूलनिवासी समुदाय ने पीला गमछा देकर किया सम्मान!भारत एक ऐसा देश है जो अपनी विविध संस्कृति,परंपराओं, भाषाओं और समाज के अलग-अलग समुदायों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं हमारे आदिवासी समुदाय ये समुदाय न केवल प्रकृति के करीब रहते हैं, बल्कि हमारी विरासत, लोककथाओं और पारंपरिक ज्ञान को भी पीढ़ी दर पीढ़ी संजोकर रखते हैं हर साल 9 अगस्त को पूरी दुनिया में विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) मनाया जाता है इसका उद्देश्य आदिवासी लोगों के अधिकारों की रक्षा करना,उनके योगदान को सम्मान देना और समाज में उनके महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है, इसी मौके पर गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजिनियर कमलेश तेकाम ने कहा हम लोग न केवल अपनी संस्कृति और परंपराओं को बचाए हुए हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग और समाज के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है,आज हमें इस दिवस पर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम आदिवासी समाज के अधिकारों का सम्मान करेंगे,हमारी परंपराओं को सहेजेंगे और उनके विकास में योगदान देंगे!

Leave A Reply

Your email address will not be published.