मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, भोपाल ने 08 मामलो में लिया संज्ञान

37

 

 

रेवाँचल टाईम्स – मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष(कार्यवाहक) राजीव कुमार टंडन ने विगत दिवस के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ”08 मामलों में” संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। जिसमे 1 मामला मण्डला जिले के हैं। आयोग ने संबंधितों से जवाब मांगा है।

मण्डला जिले में एक मामला जो समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुए थे जिसमें प्रथम दृष्टया मानव अधिकार का उल्लंघन है ऐसे मामले को संज्ञान मे लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी म. प्र. मानव अधिकार आयोग-मित्र, शिकायत प्रकोष्ठ शाखा मण्डला के आयोग मित्र सावन सिंह ठाकुर ने दी है।

अस्पताल के ब्लड बैंक में एक माह से मरीज को नहीं मिल रहा ब्‍लड….

वही मंडला जिले के जिला अस्पताल के रोटरी ब्लड बैंक में एक माह से ब्लड की कमी होने का मामला सामने आया है। इस कारण जरूरतमंद मरीजों को ब्लड नहीं मिल पा रहा है। चिकित्सालय में भर्ती मरीजों एवं उनके मरीजों को ब्लड के लिए भटकना पड़ रहा है। साथ ही अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्र एवं आस-पास से आने वाले मरीजों को भी ब्‍लड बैंक से ब्लड नहीं मिलने के कारण काफी परेशानियां हो रही है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.