पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय मंडला में दादा दादी नाना नानी दिवस का आयोजन

दैनिक रेवाँचल टाईम्स – मंडला, पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय मंडला मे प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दादा दादी नाना नानी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया जिसमें प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों के दादा दादी, नाना नानी की गरिमामयी उपस्थिति रही.
इस अवसर पर श्री मंगल सिंह मरावी सेवानिवृत अपर कलेक्टर जो कि कक्षा पांचवी के छात्र आरव उइके के नाना हैं मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे. जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की.
कक्षा पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत नृत्य एवं गीत प्रस्तुत करके सभी दादा दादी और नाना नानी का मन मोह लिया.
विद्यालय के प्राचार्य रूप सिंह उलाडी ने अपने उद्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आज के परिवेश में इस दिवस के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम मे शामिल होने पर अत्यंत खुशी जाहिर. अंत मे सभी दादा दादी और नाना नानी के लिए विद्यालय की ओर से पासिंग दा बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सभी लोगों ने उत्साह से भाग लिया और पहलेे दूसरे और तीसरे स्थान पर आये दादा दादी, नाना नानी को पुरुष्कृत किया गया. पूरे कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षिका सुश्री स्मृति एवं आभार प्रदर्शन श्री धर्मेंद्र पटेल ने किया.