आवारा पशुओं का उपचार करने के बाद उन्हें गौशाला में रखा जाए – कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने पशु चिकित्सा कार्यालय मंडला का निरीक्षण किया
मंडला 23 अगस्त 2024
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने शुक्रवार को जिला पशु चिकित्सा कार्यालय मंडला का निरीक्षण किया। उन्होंने पशु चिकित्सा कार्यालय में डॉक्टरों एवं स्टाफ की उपलब्धता और उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली। पशु चिकित्सा कार्यालय के प्रांगण की साफ सफाई करने और जर्जर हो रहे भवनों को डिस्मेंटल कर अन्य निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने पशु चिकित्सा कार्यालय में पशुओं के उपचार, ऑपरेशन एवं दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पशु चिकित्सा कार्यालय में लाए जाने वाले पशुओं का उपचार त्वरित ढंग से करने तथा उनके स्वास्थ्य में सुधार होते तक दवाईयाँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। रात्रिकाल में पशुओं की दुर्घटना होने पर पशु चिकित्सा कार्यालय में लाए जाने वाले पशुओं के लिए रात्रिकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पशु चिकित्सा कार्यालय में पशुओं के लिए चारा, भूसा और पेयजल का समुचित प्रबंध कराने को कहा गया। जिससे पशुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने आवारा पशुओं का उपचार करने के पश्चात उन्हें गौशाला केन्द्रों में रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिला पशु चिकित्सा कार्यालय में कार्यरत डॉक्टर एवं स्टाफ को मोबाईल नंबर डिस्प्ले करने को कहा। जिससे पशुधन मालिक कार्यरत स्टाफ से तत्काल संपर्क कर सकें। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, उपसंचालक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री यू.एस. तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गजानंद नाफड़े सहित जिला पशु चिकित्सालय के डॉक्टर एवं स्टाफ मौजूद था।