पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा नर्मदा जयंती की सुरक्षा तैयारियों का निरीक्षण
रेवाँचल टाईम्स मंडला – आज दिनांक 24 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा द्वारा आगामी नर्मदा जयंती पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने हेतु माहिष्मति घाट, मंडला का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा —
निर्धारित पार्किंग व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, भंडारा समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, निर्धारित मार्ग व्यवस्था (डायवर्जन/आवागमन मार्ग) की समीक्षा की गई,अधिक भीड़ संभावित स्थानों पर पुलिस बल की पर्याप्त उपलब्धता* सुनिश्चित की गई।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा सुरक्षा, यातायात एवं भीड़ प्रबंधन को लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि नर्मदा जयंती के दिन श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो एवं कानून व्यवस्था पूर्णतः सुदृढ़ बनी रहे।
इस अवसर पर एसडीओपी मंडला पीयूष मिश्रा, नगर पालिका सीएमओ गजानन नाफाडे,थाना प्रभारी कोतवाली शफीक खान, यातायात थाना प्रभारी ललित धुर्वे, नायब तहसीलदार राम सिंह उलड़ी, सूबेदार योगेश राजपूत सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।