कोर ग्रुप की बैठक 6 दिसंबर को हुई संपन्न

13

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला आज श्रीराम मंदिर पड़ाव मंडला में वैश्य महासम्मेलन मंडला इकाई के कोर ग्रुप की बैठक सम्पन्न हुई। वर्ष 2025 के कैलेंडर का वितरण सभी आजीवन सदस्यों को किया गया।दिनांक 12 जनवरी को घुघरी, नैनपुर और बिछिया तहसील में सम्मेलन किए जाने की बात हुई। इसी माह 27 दिसंबर शुक्रवार को पारिवारिक भोज पिकनिक के आयोजन स्थानीय धार्मिक और पर्यटन स्थल सूरजकुंड में आयोजित किए जाने पर सबने सहमति दी सभी आजीवन सदस्य परिवार सहित उपरोक्त आयोजन में सम्मिलित होंगे जिसका प्रभारी सोमिल रावत को बनाया गया। जिला प्रभारी सुनील अग्रवाल ने आज सबके समक्ष मंडला इकाई को और ज्यादा सशक्त बनाए जाने नए पुराने सभी आजीवन सदस्यों के साथ मंडला में बेहतर आयोजन किए जाने के लिए सबसे सुझाव मांगे । भोपाल में हो रहे भवन निर्माण के आर्थिक सहयोग के लिए इसी माह दिसंबर में राशि भोपाल भेजे के लिए बात हुई।
आज बैठक में अशोक अग्रवाल , रंजीत कछवाहा, सुनील अग्रवाल, विनोद गुप्ता, अरुण अग्रवाल, जगदीश राय, अखिलेश सोनी, पंकज सोनी, सुधीर कसार, सोमिल रावत, विजय अग्रवाल उपस्थिति रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.