बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंतर्गत सकारात्मक मर्दानगी विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

17

 

 

मंडला 12 दिसंबर 2024

प्रशासक वन स्टॉप सेंटर ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंतर्गत सकारात्मक मर्दानगी विषय पर संगोष्ठी का आयोजन रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़ी खैरी मण्डला में किया गया। वन स्टॉप सेंटर प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा सकारात्मक मर्दानगी विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई जिस पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रश्न कर उत्तर प्राप्त किए किये। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक शिव नारायण उपाध्याय द्वारा साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्टिंग एवं 100 डायल की जानकारी दी गई एवं उनसे बचने के उपाय भी बताये गये। जिसमें 1930 साईबर हेल्पलाईन नंबर एवं उसकी कार्यप्रणाली बताई गई। छात्रों और प्रोफेसर्स द्वारा साईबर से संबंधित पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देते हुए बताया गया कि डिजिटल अरेस्टिंग के बारे में वर्तमान में किन किन सावधानियों को ध्यान रखें, इस बारे में विस्तार से समाधानकारक जवाब दिया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ. विजेन्द्र चौरसिया, डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव, डॉ. उर्मिला खरपुसे, डॉ. रीनू शर्मा, डॉ. अलीमा, डॉ. चन्द्रभूषण गुप्ता, वर्षा लोटस्वे, सन्ध्या डेहरिया, डॉ. भुवनेश्वर टेम्भरे एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

11:53