ग्राम पंचायत से लेकर जनपद घुघरी के हाल बेहाल लगाओ फर्जी औऱ कोरे बिल और हो जाओ मालामाल पोर्टल में देख रहा कौन…

91

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला, आदिवासी जिले में भ्रस्टो ने भ्रष्टाचार, ग़बन, घोटाला इस कदर मचा के रखा हुआ है और इस पर एक कहावत भी फिट बैठ रही है कि अंधे पीसे औऱ कुत्ते खायें, मंडला जिला बैगा आदिवासी बाहुल्य जिला होने के कारण इस जिले में सरकार और सरकारी योजनाएं तो अनेको है पर जिन्हें इनकी निगरानी की जिम्मेदारी सौपी गई है वह खुद अपनी नियत ख़राब कर बैठें हुए है और चोर चोर मोसेरे भाई बनकर सरकारी धन को लूट सको तो लूट लो कि तर्ज में कार्य योजनाएं चल रही हैं।
जिले के मुखिया तो ईमानदार पर अधीनस्थ सब के सब चोर

वही नगर से लेकर गांव गांव में जम कर जनचर्चा बनी हुई है कि जिले के मुखिया कलेक्टर औऱ पुलीस अधीक्षक तो अपनी पूरी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभा रहे है पर आज हर डाल में भ्रष्टाचार का उल्लू की निगाहें जमाये भ्रस्टो का बोलबाला है, जिले के मुखिया चाह के भी इन भ्रस्टो पर अपनी नकेल नहीँ कस पा रहे है और मुखिया के द्वारा कड़ाई से आदेश तो देते है पर कुछ जनप्रतिनिधियों के चाटूकारों ने इन्हें अपनी ईमानदारी कार्य भी नही करने दे रहे है जिस कारण से आज हर ग्राम पंचायत हो या फिर जनपद पंचायत हो सब मे भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा हैं और जांच के नाम पर केवल जागरूक नागरिक हो या फिर मीडिया इन्हें केवल जॉच का झुंनझुना पकड़ा रहे है। और कार्यवाही होते होते एक नया भ्रष्टाचार खुल जाता है लोगो का ध्यान पुराने को छोड़ कर नये पर लग जाता है और जिन्हें जाँच की जिम्मेदारी सौपी है वही भी बहती गंगा में हाथ साफ कर अपनी जेब भर कर औऱ कागजो का पेट भर कर उन्हें धूल खाने छोड़ दिया जाता है ये सिलसिला वर्षों से चल रहा है आज तक कोई भ्रष्टाचार ग़बन औऱ घोटाले से लिप्त बड़ा अधिकारी सलाखों के पीछे तक नही पहुँचा है जब जांच की गाज गिरी किसी भी छोटे से छोटे को पूरे घोटाले ग़बन औऱ भ्रष्टाचार उसके सिर पर मड के अपने आप को साफ पाक बतला दिया जाता हैं।

भ्रस्ट तंत्र डाल रहे है खुलेआम सरकारी धन पर डाका जिम्मेदार बने मूक दर्शक

केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार शासन की नयी नयी योजनाओं के साथ आम जनता को लाभ पहुंचाने का हर संभव प्रयास करते नजर आती है लेकिन शायद चुने हुए जनप्रतिनिधियों की देन कहें या उनकी शासकीय राशि पर बुरी नजर देखने ही मिलती है आम जनता कागजों और काम के लिए दिनभर इंतजार करती है लेकिन उनकी कोई नहीं सुनता ..

जिले में भ्रष्टाचार ग़बन घोटाला चरम में..

मंडला जिले की घुघरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली लगभग अधिकांश ग्राम पंचायतों में देखा जा सकता है, कितने काम हुए और कितने बिल लगे हुए है और मौके में कितना कार्य हुआ, औऱ उस कार्य में कितना भ्रष्टाचार हो रहा है और जब रेवांचल टाइम्स की टीम ने जानकारी ली गई तो ग्रामीणों ने बताया कि सी सी रोड बनी तो है लेकिन काम, खुद देख लीजिए सरपंच सचिव रोजगार सहायक, औऱ उपयंत्री साहब ने जैसे आँगन को गोबर से लीपते थे वैसे ही गांव में सड़क बना दी औऱ ये गोबर से नहीं लिपके सीमेंट औऱ गिट्टी से लीप पोत कर अपनी जेबे भर ली गई हैं,और अंदाजा लगा लीजिए कितने दिन चलेगी और किस तरह बनी है और आप इनके भुगतान प्रक्रिया को तो गंभीरतापूर्वक देखने लायक है कि कितना फर्जीवाड़ा चल रहा है। औऱ कितने के बिल कौन कौन के लागये कोई बातए या न बातए ये सरकारी पोर्टल पंचायत दर्पण जरूर बता देता है कि कौन क्या है कितना सरकारी राशि को चुना लगाकर अपनी जेब भर ली गई।

पंचायत दर्पण में कोरे बिल लगाकर राशि का आहरण किया गया है.

ऐसा ही एक मामला देवहारा ग्राम पंचायत का आया है जहां पर आप देख सकते हैं कि किस तरह कोरे बिल और फर्जी तरीके से राशि का आहरण किया गया है और शासकीय राशि का बंदरबांट करने में लगे हुए है, आखिर इनकी जांच और इन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती जांच के नाम पर पंचायत के जांच अधिकारी कागजों का पेट भरके अपना काम कर देते हैं और आगे बढ़ते हैं जिस कारण से आज इन भ्रस्टो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और खुलेआम भ्रष्टाचार करने में किसी भी तरह का न रहम कर रहे है और न ही कोताही नहीं बरत रहे हैं।

इनका कहना है
मेरी जानकारी में नहीं है सरपंच जी ही पूरा काम देखते हैं और पेमेंट का काम भी वही देखते हैं..
महेंद्र धुर्वे
सचिव देवहारा घुघरी

आपके द्वारा मुझे जानकारी दी गई है तो मैं इसकी जांच करवा लेता हूं और जो भी दोषी पाया जायेगा उसपर सख्त कार्रवाई की जायेगी
गायत्री कुमार सारथी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
घुघरी..

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.