सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया 251 कन्या विवाह महोत्सव में सहभाग, नवविवाहितों को दिया आशीर्वाद
मंडला। बागेश्वर धाम में आयोजित 251 सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव का भव्य आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने विशेष रूप से सहभागिता की। इस पावन अवसर पर उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके सुखद और मंगलमय दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं।
सांसद कुलस्ते ने इस अवसर पर बागेश्वर धाम सरकार द्वारा किए जा रहे सामाजिक सेवा कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा, “इस तरह के सामूहिक विवाह कार्यक्रम समाज में एकता, सहयोग और समर्पण की भावना को और मजबूत करते हैं। बागेश्वर धाम का यह पुनीत कार्य हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।”
इस दिव्य आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों से लोग उपस्थित रहे और सभी ने इसे एक ऐतिहासिक पहल बताया। सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक मजबूत संदेश जाता है।
