बम्हनी बंजर में महाशिवरात्रि पर्व पर विशाल कावड़यात्रा का आयोजन किया गया

12

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर माँ शीतला-सतबहनी मंदिर समिति, जय माता दी आरती समिति बम्हनी बंजर द्वारा, हवेली छेत्र की सिद्ध देवी शक्ति पीठ माँ शीतला माता मंदिर परिसर में विराजित प्राचीन सिद्ध शिवलिंग, द्वादश शिवलिंग का महाजलाभिसेक रद्राभिषेक हेतु, विशाल कावड यात्रा का आयोजन किया गया, जिस अवसर पर मण्डला संगम घाट से माँ शीतला परिवार के कावड़िये द्वारा अपने-अपने कावड में नर्मदा जल भरकर सड़क मार्ग से पैदल बम्हनी बंजर रवाना हुए, मार्ग पर पड़ने वाले सभी शिवालयों-मन्दिरों में विराजित देव प्रतिमाओं का जलाभिषेक करते हुए स्व सुरक्षा, राहगीरों व अन्य वाहनों की आवाजाही में कोई व्यवधान न हो इस उद्देश्य से सड़क मार्ग के किनारे एक कतार बद्ध होकर जयघोष व डीजे की शिव भक्ति पूर्ण संगीत धुनों पर शिव भक्ति में लीन होकर भक्तिभाव से थिरकते सजे-धजे रंगीन कावड़, शिव झांकी के साथ बम्हनी स्थित सिद्ध देवी शक्ति नगरं माता शीतला मन्दिर परिसर में विराजित सभी देवी-देव प्रतिमाओं, प्राचीन सिद्ध शिव लिंग, द्वादश शिव लिंगों का महा जलाभिषेक, रद्राभिषेक किया गया,साथ ही उज्जैन के महाराजा ,महाकाल की सवारी पूरे नगर में भ्रमण कराया गया । जिसमें बम्हनी नगरवासी दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया ।शायंकालींन महाआरती की गयी। माँ शीतला मंदिर जय माता दी आरती समिति के आव्हान पर भारी संख्या में सैकड़ों शिवभक्तों ने पूरे जोश, हर्ष उमंग के साथ हिस्सा लिया, जगह जगह कावड़िये जत्थे का स्वागत किया गया, बहुत ही अनुशासित, संगठित शांति पूर्ण विशाल एक लम्बी कतार युक्त के सभी कावड़िये की सभी नागरिकों, राहगीरों द्वारा बहुत ही प्रशंसा व सराहना की गई । समिति अध्यक्ष मुकेश सोनी एडवोकेट द्वारा बताया गया कि इस कावड़ यात्रा में 350 कांवड़ियों ने हिस्सा लिया । विशाल कावड़ यात्रा को सफल बनाने में आरती समिति के सभी सक्रिय सदस्यों, सभी अनुशासित कावड़िये के प्रति इस भय सफ़ल सराहनीय आयोजन में उनके प्रयास के प्रति आभार के साथ बधाई दी गयी। इस आयोजन में मुख्य भूमिका में मोती हरदाहा,आनंद नामदेव,योगेश चक्रवर्ती,धीरेन्द्र मिश्रा,प्रमोद कुम्हरे,प्रशांत नामदेव,विनय चक्रवर्ती,राहुल चौरसिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

05:09