मंडला पुलिस-थाना बीजाडांडी पुलिस की कार्यवाही – शातिर चोर गिरफ्तार, ₹1.60 लाख की संपत्ति जप्त

94

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला एवं एसडीओपी निवास के मार्गदर्शन में थाना बीजाडांडी पुलिस ने चोरी के दो मामलों का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर ₹1,60,000/- की चोरी गई संपत्ति बरामद की है।
दिनांक 23.08.2025 को रमतिला तिराहा बीजाडांडी से एक मोटर सायकल तथा दिनांक 30.08.2025 को ग्राम मगरधा बैगा भैरी डेम से 20 नग लोहे की प्लेटें चोरी हुई थीं। मुखबिर सूचना एवं तकनीकी सहायता से खूटा पड़ाव निवासी सलीम व इमरान उर्फ इब्बू को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर सायकल, 20 लोहे की प्लेटें एवं घटना में प्रयुक्त लोडिंग ऑटो जप्त किया गया।

जप्त संपत्ति एवं लगभग मुल्य
मोटर सायकल –₹50,000/-
20 नग लोहे की प्लेटें-₹50,000/-
लोडिंग ऑटो –₹60,000/-
कुल लगभग मूल्य – ₹1,60,000/-

गिरफ्तार आरोपी:
1. मो. सलीम पिता शेख नजीर (40 वर्ष) निवासी आनंद नगर, जबलपुर
2. 2. इमरान उर्फ इब्बू पिता अब्दुल अजीज (32 वर्ष) निवासी शास्त्री वार्ड, जबलपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.