ग्राम पंचायत चिचौली में बनी सीसी सड़क बनते ही कह रही है। कि एक साल में उखड़ जाएगी
सी सी निर्माण में हुआ बड़ा भ्रष्टाचार, सचिव, रोजगार सहायक, उप सरपंच और ठेकेदार पर लगे गंभीर आरोप
रेवांचल टाइम्स नैनपुर मंडला — ग्राम पंचायत चिचौली में हाल ही में निर्मित सीसी सड़क के निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है, जिससे निर्माण कार्य कुछ ही महीनों में टूट-फूट गया है। और सी सी सड़क चीख चीख कर कह रही है। सड़क अपना दर्द बयान कर रही है। मगर जिला पंचायत और जनपद पंचायत के अधिकारी मोनी बाबा बनकर बैठे हुऐ है। क्योंकि उनका कमिशन तय और मिल चुका है। खैर जो भी हो सड़क की अगर जांच होती है। पूरे राज खुल कर सामने आ जायेगे कि उपसरपंच अशोक उइके और सचिव के साथ मिलकर जमकर घोटाला कहे या कालाबाजारी दोनों शब्द कम पढ़ रहे है।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस काम में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, उप सरपंच और ठेकेदार की मिलीभगत से लाखों रुपए का घोटाला किया गया है। मौके पर जांच करने पर यह भी पाया गया कि सड़क की मोटाई, सीमेंट की मात्रा और मानक के अनुसार नहीं है। जिससे साफ होता है। कि सी सी सड़क निर्माण में क्या किया गया होगा
ग्रामीणों ने संबंधित विभाग और जिला प्रशासन से सी सी सड़क और अन्य निर्माण कार्य में हुए घोटाले की जांच की मांग कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए तथा भ्रष्टाचार से हुए नुकसान की भरपाई कराई जाए। सूत्रों से जानकारी अनुसार मामला मनरेगा योजना या पंचायत निधि से निर्मित बताया जा रहा है। यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह एक बड़ा घोटाला साबित हो सकता है। ग्रामीणों की मांग है कि जांच लोकायुक्त या जिला सीईओ स्तर पर कराई जाए, ताकि दोषियों को संरक्षण न मिले और ग्राम पंचायत में पारदर्शिता बनी रहे।
ग्राम पंचायत चिचौली में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में किया घोटाला
ग्राम पंचायत चिचौली में उप सरपंच अशोक उईके और सचिव ने मिलकर जमकर शासन के पैसे की होली खेली है। और भुगतान प्राप्त करने के लिये फर्जी बिल और बिना gst का बिल लगा कर आहरण करने की कोशिश कर डाली है। खैर जोभी हो इस घटना से साफ होता है। उपसरपंच और ठेकेदार और सचिव मिलकर जनता के पैसे की होली जमकर खेल रहे है। और मोटा मॉल कमा रहे है।