धनतेरस पर मंडला पुलिस ने लौटाया उनका खोया हुआ मोबाईल

82

 

कोतवाली अंतर्गत 100 मोबाईल ढुंढकर वास्तविक मालिको सौंपे

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, सीईआईआरपोर्टल की मदद से मंडला पुलिस को मिली सफलता अबतक सवा तीन करोड कीमती कुल 2243 मोबाईल किए गए रिकवर

समस्त थानो द्वारा वर्ष 2025 में 1197 मोबाईल सर्च कर लौटाये गये

थाना मंडला पुलिस द्वारा आज धनतेरस के अवसर पर थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुम मोबाईल की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए 100 मोबाइल रिकवर कर उनके वास्त्विक मालिकों को प्रदान किये गये। थाना कोतवाली की मोबाइल रिकवरी टीम एवं साइबर डेस्क ने कार्यवाही के दौरान विगत 02 माह में विभिन्न जिलों में समन्वय स्थापित कर कोतवाली थाना क्षेत्र की शिकायतों में 100 मोबाइल दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई है।

उल्लेखनीय हैं कि मंडला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन मे थाना स्तर पर CEIR एवं NCRP पोर्टल आदि के संचालन हेतु साइबर डेस्क की स्थापना भी की गईं तथा मोबाइल गुम होने की शिकायत पोर्टल पर शतप्रतिशत दर्ज करने रहा समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक थाने में प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों की टीम तैयार कर मोबाइल रिकवर के कार्यों में लगाया गया हैं। जिसके परिणामस्वरूप पोर्टल का उपयोग करके मंडला पुलिस को पिछले डेढ़ वर्षों में 2243 मोबाइल जिसकी अनुमानित कीमत लगभग सवा तीन करोड हैं रिकवर कर वास्तविक मालिकों को सौंपे गए। जिसमें वर्ष 2024 में 1046 एवं वर्ष 2025 में 1197 मोबाइल रिकवर करने में सफलता प्राप्त हुई। वर्तमान समय में मोबाइल किसी भी व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण है ऐसे में यदि मोबाइल खो जाता है तो व्यक्ति को न केवल आर्थिक बल्कि कई महत्वपूर्ण जानकारी भी खो जाता हैं। ऐसे में मोबाइल गुम होने पर आवेदकों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुये जिले के सभी थानो मे सायबर हेल्प डेस्क की स्थापना की गईं हैं। साथ ही मंडला पुलिस द्वारा आमजन को भी पोर्टल के उपयोग एवं सायबर पोर्टल के संबंध में जागरुक करने हेतु अभियान चलाये जा रहें है।

कंट्रोल रूम में आज आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा द्वारा उपस्थित मोबाइल धारकों एवं उनके साथ आए परिजनों व मीडिया प्रतिनिधियों को नेशनल साइबर जागरूकता माह अंतर्गत वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड एवं उनके बचाव तथा साइबर स्वक्षता के बारे में जानकारी साझा की गईं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को यातायात नियमों का पालन करने, सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु शासन की अलग अलग योजना जैसे राह वीर योजना, हिट एंड रन प्रतिकर योजना आदि के संबंध में जानकारी साझा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.