नगर पालिका बना रही सड़क, सीवरेज ठेकेदार उखाड़ रहा मेहनत….चार साल से जारी विकास का मज़ाक!

58


रेवांचल टाइम्स मंडलानगर पालिका और सीवरेज निर्माण में ठेकेदार के बीच बड़ा गठबंधन चल रहा है। सीवरेज लाइन बिछाने के पहले ठेकेदार के द्वारा सड़क तोड़ व खोद डाली जाती है। समतलीकरण के कुछ माह उसी सड़क को नगर पालिका मंडला के द्वारा मरम्मतीकरण कराया जाता है। यह खेल पिछले चार साल से नगरीय निकाय में चल रहा है। बस स्टेंड पहुंच मुख्य सड़क का चौड़ीकरण के बाद डामरीकरण किया गया। यहां सीवरेज ठेकेदार के द्वारा लालीपुर से बस स्टेंड के बीच में आधा दर्जन स्पॉट पर फिर खुदाई कर दिया गया। इससे सड़क बर्बाद हो गई। नपा को आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ा है।
सूत्रों से जानकारी अनुसार कि सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत सड़क खोदकर सीवरेज लाइन बिछाई गई। इसके साथ चैम्बर मेन होल बनाए गए है। एसटीपी का भी निर्माण कर लिया गया है लेकिन अभी तक टेस्टिंग नहीं हुई। इसकी मुख्य वजह अभी तक घरो से निकलने वाले सीवरेज को लाइन से जोड़ा नहीं गया है। इस काम को करने के लिए फिर से सड़को को खोदा जा रहा है। यहां लालीपुर से बस स्टेंड के बीच आधा दर्जन स्पॉट पर फिर खुदाई की गई है। इसके लिए सड़क का एक और हिस्सा बर्बाद हो गया है। विरोध ना हो इसके लिए सीवरेज ठेकेदार के द्वारा समतलीकरण कर अलग से डस्ट डलवा दिया है। आमजनो का कहना है कि सीवरेज निर्माण कर रहे ठेकेदार के द्वारा मनमानी से सड़को को खोद कर बर्बाद किया जा रहा है। नगर पालिका के द्वारा उन्ही सड़के मरम्मत कार्य में लाखो रूपए बर्बाद कर चुकी है। अभी भी सड़क ना टूटे इसकी भी कोई गांरटी नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.