अनुविभागीय अधिकारी बिछिया ने सिझौरा छात्रावास के बच्चों के साथ मनाई दीपावली

157

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के सिझौरा में दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) बिछिया सुश्री सोनाली देव सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास (नॉर्मल) सिझोरा के बच्चों के बीच पहुंच कर छात्रावास के बच्चों के साथ दीपावली बड़े उत्साह एवं धूमधाम से मनाई l छात्रावास में प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुसार दीपावली का आयोजन किया जाता रहा है गत वर्ष की तरह अनुविभागीय अधिकारी बिछिया को एक बार फिर छात्रावास बच्चों के साथ मनाने पहुँची बच्चे भी अपने बीच अपनी आयडल अधिकारी को पाकर बहुत खुश हुए l छात्रावास में सोनाली देव ने छात्रों के साथ लक्ष्मी पूजन कर माल्यार्पण किया और दीपमाला का प्रथम दीप जलाया l सोनाली देव ने छात्रावास के बच्चों को पटाखे,चॉकलेट,एवं गिफ्ट प्रदान कियाl अनुविभागीय अधिकारी बिछिया ने छात्रावास के बच्चों के साथ जमकर पटाखे जलाए,साथ ही बच्चों का अहीर नृत्य की खूब तारीफ की l
छात्रों के बीच बैठकर अनुविभागीय अधिकारी बिछिया सोनाली देव ने बच्चों से छात्रावास की गतिविधियों की जानकारी, शनिवार को विद्यालय में होने वाली की टेस्ट परीक्षा की जानकारी, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी की जानकारी भी ली l
अनुविभागीय अधिकारी सोनाली देव जी ने इस अवसर पर बच्चों का भविष्य के मार्गदर्शन भी किया बच्चों को कैरियर निर्माण योजना, समय प्रबंधन,अवसर का लाभ उठाना,जेईई,नीट, क्लेट अन्य परीक्षा की जानकारी भी दी साथ ही देश के विभिन्न प्रख्यात विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया भी समझाया I साथ ही छात्रावास के बच्चों के प्रश्नों के जवाब भी दिया एवं उच्च शिक्षा के लिए शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी I
दीपावली पर्व के अवसर पर छात्रावास में अनुविभागीय अधिकारी सोनाली देव जी ने छात्रावास के छात्रों के साथ विशेष भोजन भी किया इस अवसर पर छात्रावास में स्थानीय मिलेट कोदो भात,कुटकी की खीर, सरसों की साग एवं अन्य खाने में परोसा गया I स्वादिष्ट भोजन के लिए अनुविभागीय अधिकारी सोनाली देव ने छात्रावास के रसोइयों की तारीफ की I
इस अवसर छात्रावास के विशेष प्रतिभावान बच्चों विमल प्रकाश मुराली (10वी में 95 प्रतिशत),देवराज मरावी( सीनियर वॉलीवाल विभागीय टीम के प्रतिभागी), नीतू मरावी गोल्ड मेडलिस्ट विभागीय राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता 400मी दौड़ एवं शालेय राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित से एक एक कर चर्चा की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी I
अनुविभागीय अधिकारी बिछिया सोनाली देव ने बच्चों को अपने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अच्छी तरह पढ़ाई करें किसी भी परिस्थिति में हार न माने हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहे I
दीपावली के इस शुभ अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक मंडला सह विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिछिया कुलदीप कठल एवं छात्रावास अधीक्षक शीतेन्द्र सिंगौर उपस्थित रहे I

Leave A Reply

Your email address will not be published.