अगली नेशनल लोक अदालत 14 सितंबर 2024 को आयोजित की जायेगी

32

नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण बिना खर्च के कम समय में होगा

रेवांचल टाईम्स- मंडला नेशनल लोक अदालत का आयोजन आगामी 14 सितम्बर 2024 को होगा। नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिये माननीय श्री एस.के. जोशी प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डला के निर्देशन में एवं माननीय श्री प्रवीण कुमार सिन्हा जिला न्यायाधीश/सचिव के मार्गदर्शन में मंगलवार को अधिवक्तागणों के साथ बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में श्री प्रवीण कुमार सिन्हा जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डला, श्रीमती दीपिकाएस ठाकुर, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री इम्तियाज अखतर अधिवक्ता एवं अन्य अधिवक्तागण, पक्षकारगण उपस्थित रहे। आयोजित बैठक में जिला न्यायाधीश/सचिव श्री प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा कि नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों को सुलह समझौते के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण के लिए प्रेरित करें। जिससे आगामी 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण हो सके। उन्होंने समस्त जनमानस एवं आमजन से अपील की है कि नेशनल लोक अदालत का अधिक लाभ उठावें और अपने प्रकरणों का निराकरण बिना खर्च और कम समय में कराएं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल किया जा सकता है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.