हवस का पुजारी राजकुमार जैन पर अबोध बालक से दुराचार करने पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज होते ही हुआ फरार

ग्रामवासियों की जुबानी राजकुमार जैन पहले भी ऐसी हरकत चुका है। मगर शिकायत नहीं होने से बचता रहा

766

राजकुमार जैन बड़ी फर्म का है। संचालक ग्रीन वैली स्कूल के मालिक व एचपी पेट्रोल पंप के डीलर

रेवांचल टाईम्स – मंडला, नैनपुर आज के परिवेश में युवकों की मानसिकता तो बूढ़े भी जवान हो रहें है। दुनिया की चाका चौधा में वे भी आगे बड़ रहे है। और जब शोक सर चाडकर बोलता है। तो अच्छे अच्छे लोगो की मति मारी जाती है। और उसके कर्म सामने आ जाते है। जिसके चलते उसका दंड उसको भोगना पड़ता है। और ग्राम पिंडराई के राजकुमार जैन जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है। मगर गरीब मजदूरों के वे बेरहम इंसान है। गरीब की मान मर्यादा को पैसे से तौलते है। और पैसे की दम पर सब कुछ खरीदने की बात करते है। मगर जब पाप का घड़ा भरता है। कोई बचाने नही आता है। और सब लूटने आते है। वही एक आदिवासी बालक के साथ घटना कर्म करने के बाद भी पैसे के बल पर मामला दबाया जा रहा है।

क्या है। मामला

गत दिन ग्राम पिंडरई निवासी ग्रीन वैली स्कूल के मालिक व एचपी पेट्रोल पंप के डीलर राजकुमार जैन के द्वारा आदिवासी नाबालिक बालक के घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार राजकुमार जैन दिनांक 25/08/24 को अपने स्वयं के खेत मैं मजदूरी पर लगे नाबालिक बच्चै को मक्के की फसल लगे खेत में ले जाकर उसके साथ दुराचार का प्रयास करने लगा किसी तरह नाबालिक बच्चा अपनी जान छुड़ाकर वहां से भागते हुए आकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी अपराध गंभीर प्रकृति का होने के चलते थाना नैनपुर में शिकायत के उपरांत त्वरित मामला पंजीबद्ध कर मामले की पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। वही जानकारी के अनुसार मामला गंभीर होने के कारण सामाजिक स्तर पर राजकुमार जैन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।

नगर के जागरूक और समाजसेवी दबा रहे मामले को

जानकारी के अनुसार राजकुमार जैन ग्राम पिंडरई के आसामी है। जिसके चलते घटना कर्म की खबर किसी भी टीवी और अखबार में ना प्रकाशन हो उसकी सम्पूर्ण व्यवस्था उनके पत्रकारों को की जा रही है। मगर गजब विडंबना है। की किसी गरीब के साथ इतना बड़ा घटना क्रम हो गया और पत्रकार सिर्फ पैसा लेकर गरीब का साथ देना छोड़ कर राजकुमार जैन के पाले में जा गिरे खैर जो भी हो समय की बात होती है। और न्याय पाने का अधिकार सबको होता है।

नैनपुर पुलिस थाना नैनपुर गंभीर धारा में हुआ प्रकरण दर्ज

गत दिन ग्राम पिंडरई निवासी ग्रीन वैली स्कूल के मालिक व एचपी पेट्रोल पंप के डीलर राजकुमार जैन के विरुद्ध नाबालिक बच्चै के साथ गलत काम करने के प्रयास पर नैनपुर थाना में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 7 व 8 , अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम की धारा 3(1) (w) (I) तथा 3(2) (va) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी राजकुमार जैन की पुलिस ने तलाश प्रारंभ कर दी है ।

इनका कहना है।
ग्राम मोहगाव का अबोध बालक है। और गरीब आदिवासियों का शोषण किया जा रहा है। जिसको लेकर संगठन में आक्रोश व्याप्त है। और घटना क्रम को लेकर ज्ञापन सौपा जायेगा।
टेकचंद परते
पूर्व जनपद सदस्य बीजेगांव

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.