कहीं भूख से न मर जाए मवेशी…..? कलेक्टर से जनसुनवाई में की बचाने की मांग…..
रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में पालतू मवेशियों को चराने के लिए घास भूमि एवं शासकीय भूमि अतिक्रमण किए जाने की वजह से शेष नहीं बची हैं यही वजह है कि गांव गांव में यह समस्या आने लगी है कि आखिरकार घर में रहने वाली मवेशियों को कहां घास इत्यादि की व्यवस्था की जाए मवेशी इस समय घास इत्यादि की समस्या होने के कारण परेशान हैं वहीं पशु मालिक भी अत्यंत परेशान हैं एक सप्ताह से मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम परसवाड़ा में पालतू मवेशियों को ग्राम वासियों ने अपने घर में ही बांध के रखा है क्योंकि ग्राम के आसपास की घास भूमि व शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अनेक लोगों ने कब्जा कर लिया है जिसकी वजह से मवेशियों के लिए घास इत्यादि की समस्या हो गई है पशु मालिकों के पास में मवेशियों के लिए घास इत्यादि की व्यवस्था नहीं है चरवाहा पर्याप्त घास भूमि नहीं होने की वजह से मवेशियों की देखभाल करने के लिए आगे पीछे हो रहा है ऐसी स्थिति में विगत के सप्ताह से घरों में बंद मवेशियों के मरने की नौबत आ गई है इस विषय पर कलेक्टर मंडला को जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम वासियों द्वारा सामूहिक आवेदन पत्र दिया गया है इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई है घास की भूमि से कब्जा हटाने की मांग ग्राम वासियों द्वारा की गई है इसके साथ ही गांव में एक बड़ी गौशाला खोलने की भी मांग ग्राम वासियों ने की है ग्राम वासियों की मांग हैतत्काल शासन प्रशासन इस विषय पर कार्यवाही करें अन्यथा इस गांव में मवेशियों की मौत का सिलसिला शुरू हो जाएगा
