जनभागीदारी समिति की बैठक मैं बी.एससी, बीकॉम कक्षाएं खोलने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित

50

रेवांचल टाईम्स – मंडला, शासकीय कला महाविद्यालय बम्हनी बंजर में जनभागीदारी बैठक का आयोजन 27 मार्च दिन गुरुवार को आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम जनभागीदारी प्रभारी ने महाविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें महाविद्यालय में विशेष उपलब्धियां खेल एवं एन.एस.एस की जानकारी प्रदान दी। इसके पश्चात सर्वप्रथम जनभागीदारी अध्यक्ष श्री भरत यादव एवं अन्य सदस्यों का पुष्पगुच्छ एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया। प्रस्ताव जनभागीदारी प्रभारी डॉ. विवेक कुमार जायसवाल ने कहा कि महाविद्यालय में लगभग 20 से 25 किलोमीटर से छात्र/छात्राएं आती हैं जो अधिकाश कृषि एवं मजदूर वर्ग की है एवं अति गरीब है। स्कूल में साइंस लेने के बावजूद उन्हें महाविद्यालय में कला संकाय पढ़ना पड़ता है इस प्रस्ताव पर जनभागीदारी अध्यक्ष श्री भरत यादव एवं समस्त सदस्यों ने एक स्वर से प्रस्ताव पारित किया कि हम हर हाल में अगले सत्र से इस महाविद्यालय में बीएससी एवं बीकॉम खुलवाने हेतु प्रयास करेंगे जिसके लिए स्थानीय विधायक माननीय श्रीमती संपत्तिया उइके कैबिनेट मंत्री जल संसाधन एवं लोक यांत्रिकी विभाग एवं सांसद माननीय श्री फग्गन सिंह कुलस्ते सांसद मण्डला से मिलकर इस समस्या से अवगत करायेगे। मुख्यमंत्री जी एवं उच्च शिक्षा मंत्री से मिलकर अगले सत्र से बीएससी एवं बीकॉम की कक्षाये प्रारंभ करने हेतु आग्रह किया जाएगा। जनभागीदारी अध्यक्ष श्री भरत यादव ने कहा की स्थानीय लोगों की वर्षों से मांग है कि बम्हनी बंजर में बीएससी एवं बीकॉम की कक्षायें प्रारंभ होनी चाहिए। इसके पश्चात महाविद्यालय पर जल व्यवस्था महाविद्यालय में स्टेज बनवाने हेतु साइकिल स्टैंड बनवाने हेतु अन्य प्रस्ताव सर्वसहमति से पारित किए गए। इस बैठक में जनभागीदारी अध्यक्ष भरत यादव प्राचार्य श्रीमती करुणा नेमा जनभागीदारी सदस्य निखिल अग्रवाल, शैलेंद्र बैरागी, श्रीमती दीपिका यादव, सुश्री दिशा पटेल, श्री विजय ठाकुर प्राचार्य पोषक शाला, श्री रितिक हरदहा उपस्थित हुए। अंत में जनभागीदारी समिति प्रभारी डॉ. विवेक कुमार जायसवाल से सभी के प्रति अभार व्यक्त किया। इस बैठक में एस.पी. झारिया, श्रीमती कुन्ती वराठे, डॉ. रियका पटेल, डॉ. रंजीत कुमार भालेकर, डॉ. मनीष लांजेवार, श्रीमती सुनैना सिंह, भानू प्रताप सिंह ठाकुर, विकास नंदा, साक्षी चन्द्रौल, सुशील कुमार नाविक, शरद कुमार रघुवशी, ओमप्रकाश झारिया उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

12:23