ठेकेदार ने जमा नही की बाजार नीलामी की राशि,ग्राम पंचायत ने ठेका किया निरस्त…

308

 

रेवांचल टाईम्स – बजाग ग्राम पंचायत बजाग रैयत में लगने वाली साप्ताहिक हाट बजार की नीलामी की राशि ठेकेदार द्वारा तय समय में जमा नही करने के चलते ग्राम पंचायत ने संबंधित ठेकेदार द्वारा लिया गया ठेका निरस्त कर दिया।सरपंच सचिव ग्राम पंचायत रैयत ने कार्यलायीन पत्र जारी करते हुए बताया की बारह मार्च 2024 को ग्राम पंचायत बजाग रैयत की बाजार नीलामी की गई जिसमें पप्पू राव द्वारा अमानत राशि बीस हजार जमा कर बोली में भाग लिया गया पप्पू राव के द्वारा उच्चतम बोली दो लाख षडष्ठ हजार पांच सौ रुपए की बोली लगाई गई ।ग्राम पंचायत अधिनियम के अनुसार उच्चतम बोली लगाने वाले को 24 घंटे के अंदर 75% की राशि ग्राम पंचायत के खाते में तय समय सीमा में जमा करना अनिवार्य होता है किंतु ठेकेदार पप्पू राव के द्वारा चेक क्रमांक 00 3663 में राशि 206 025 का चेक बारह मार्च 2024 को दिया गया था जो की बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक का खाता है उक्त चेक सचिव के द्वारा दिनांक तेरह मार्च 2024 को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा बजाग के ग्राम पंचायत के खाता क्रमांक 2388 1670 77 मैं जमा की गई परंतु उक्त खाते में राशि नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत के खाते में राशि उपलब्ध नहीं हुई ।ठेकेदार द्वारा समय पर राशि उपलब्ध नही कराए जाने के कारण उक्त बजार की नीलामी को ग्राम पंचायत द्वारा निरस्त कर दिया गया है सरपंच सचिव ने जानकारी देते हुए बताया की अगली नीलामी की सूचना आमजनों को समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमो से दी जाएगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.