सदभावना पूर्वक लगाए रंग गुलाल,भाईचारे के साथ मनाए होली का त्योहार, थानाप्रभारी बजाग थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न…

82

 

रेवांचल टाईम्स – आगामी होली के त्यौहार पर बजाग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में बजाग थाने के थानाप्रभारी बी के पंडोरिया द्वारा थाना परिसर में होली त्योहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।इस मौके पर ग्राम के गणमान्य नागरिक,प्रबुधजन,विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारी, जनप्रतिनिधि, जनसामान्य से जुड़ी संस्थाओ के प्रतिनिधिगण,पुलिस स्टॉफ,सहित शांति समिति के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।आयोजित बैठक की सभा में थानाप्रभारी ने बैठक की महत्वपूर्ण बारह बिंदुओं पर उपस्थित जनमानस से जनसंबाद करते हुए कहा की होली के त्योहार में किसी भी व्यक्ति पर जबरन रंग गुलाल लगाने का प्रयास ना करे।जिससे की शांति भंग होने की संभावना हो।खराब केमिकल वाले रंगो का प्रयोग करने से बचे।थाना प्रभारी ने लोगो शराब पीकर वाहन ना चलाने एवं सोसल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट नही करने की अपील की। ग्रामीण क्षेत्रों के प्रचलन अनुसार होरा गेंहू चना लकड़ी आदि चुराने का कृत्य न करे।जिससे की लड़ाई झगड़ा की स्तिथि निर्मित हो।उन्होंने कहा की सर्वोच्च उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करे। तथा होलिका दहन समय में करे।शराब के नशे में गहराई वाले नदी तालाबों में नही जाए।बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है डीजे संचालन करने वालो की सूची थाने में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। शांति समिति की बैठक में पुलिस विभाग के कर्मचारी समेत नगर के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.