बारिश के चलते ग्रामीण झेत्रो में फेल रहा संक्रमण

139

रेवांचल टाइम्स – मंडला, इन दिनों जिले में बढ़ती बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है, जिसके कारण यातायात और आवागमन भी प्रभावित हो रहा है साथ ही वैकल्पिक साधन नही होने के कारण ग्रामीण अंचलों से लगातार संक्रामक बीमारियों बढ़ रही और दूषित पानी पीने के कारण संक्रमण तेजी से फेल राह है और पीड़ित लोगों की खबरें आ रही है विगत दिनों जिले मंडला के घुघरी जनपद की ग्राम पंचायत देवहारा एवं नारायणगंज के डूब क्षेत्र के गॉव से उल्टी दस्त डायरिया जैसी बीमारियों के संक्रमण की सूचना मिल रही है, जिले से ग्रामीण अंचलों में हो रही लगातार तेज बारिश होने के कारण उक्त संक्रमिक बीमारियों के होने की आशंका है पूर्व वर्षों में भी उक्त संक्रामक बीमारियों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक मौतें हुई है जिसको दृष्टिगत रख पहुंच विहीन क्षेत्रों में तत्काल रक्षात्मक दवाओं की जनापेक्षा है, वही वनांचल के मवई, घुघरी, मोहगांव, नारायणगंज निवास सहित अनेक विकास खंडो के ग्रामीण अज्ञानतावश डबरा डबरी का पानी पीकर गंभीर बीमारियों से संक्रमित हो रहे है, वही जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से जनपेक्षा है कि जल्द से जल्द इस दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित करें। और फैल रहे संक्रमणों की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जिससे बीमारी गाँव गाँव फ़ैल न सकें।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.