पी एम श्री विद्यालय सिंगारपुर में हुआ वार्षिक उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
रेवांचल टाईम्स – मंडला। मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय भारत सरकार तथा लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार पी एम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जय बैरागी के मार्गदर्शन एवं अशोक वरकड़े के नेतृत्व में वार्षिक उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के समस्त शैक्षणिक स्टॉफ की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
वार्षिक उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रभारी प्राचार्य श्री जय बैरागी तथा विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मां भारती भारत माता , वीणा वादनी, ज्ञान की देवी मां सरस्वती की तस्वीर में दीप्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया ।
वार्षिक उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत , क्षेत्रीय गीत और आदिवासी संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य में एकल, युगल तथा सामूहिक नृत्य पर अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए । सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रभारी प्राचार्य के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया । तत्पश्चात उपस्थित समस्त शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री जय बैरागी ने संबोधित किए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शासन के आदेशानुसार शैक्षणिक कार्यों के साथ साथ छात्र छात्राओं में सर्वांगीण विकास करने और व्यक्तित्व विकास करने के लिए वार्षिक उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
वार्षिक उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शैक्षणिक स्टॉफ में महेश सरोते , आसिफ खान , हेमंत वरकड़े, गणेश परते , अशोक धुर्वे , मनोज कुडापे, देवेंद्र मार्को , मुरली पटेल , लवकेश कुमेश्वर, श्रीमाती नीतू श्रीवास, चंद्र सिंह मसराम, सुश्री प्रियंका तेकाम, सुश्री पूजा बर्मन, श्रीमती अल्का जैन, श्रीमती सुलेखा चक्रवर्ती, भाग सिंह उर्वे, श्रीमती सुनीता झारिया, विवेक सिंगोर, सुश्री श्रुति चौबे, श्रीमती वैशाली बोरकर , सुश्री सिया रहंगडाले, श्रीमती सरोज मिश्रा, आनंद यादव और समाजसेवी हीरा सिंह उइके तथा विद्यालय के पी टी आई और कार्यक्रम प्रभारी अशोक वरकड़े उपस्थित रहे । वार्षिक उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच संचालन पी टी आई अशोक वरकड़े के द्वारा किया गया ।
