चित्रकला स्पर्धा में झूलेलाल साईं की प्रतिमा निखारी
स्वच्छता प्रेरणा के साथ दिया जागरूकता संदेश,नर्सरी रायम्स भगवान झूलेलाल की आराधना
रेवांचल टाईम्स – मंडला सिंधी समाज के आराध्य देव श्री झूलेलाल भगवान की जयंती के अवसर पर विभिन्न आयोजन की श्रृंखला में शनिवार को चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग आयु वर्ग के लिए अलग आयोजन किए गए। नन्हे बाल कलाकारों के लिए साईं झूलेलाल के चित्र में रंग भरने की प्रतिस्पर्धा रही। सभी आयु वर्ग के लिए मानव सेवा सच्ची सेवा, स्वच्छता प्रेरणा, चैटीचण्ड्र महोत्सव विषय पर चित्रकारी एवं रंग भरने का आयोजन किया गया। नन्हे बाल कलाकारों के लिए सिंधी नर्सरी रायम्स कविताओं प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई, इसमें समय सीमा निर्धारित की गई। आयोजन का मुख्य उद्देश्य सिंधियत को प्रोत्साहन देना रहा एवं बाल कलाकारों को हमारे इष्ट देव की आराधना करने के लिए प्रेरित किया गया, इसके साथ ही स्वच्छता प्रतिस्पर्धा में जागरूकता संदेश के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया गया। पेंटिंग के माध्यम से नगर की स्वच्छता के लिए सकारात्मक संदेश दिया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में बाल कलाकारों के साथ हर उम्र के सदस्यों ने सहभागिता की और आयोजन को सफल बनाया। नन्हे कलाकारों के लिए आयोजित नर्सरी रायम्स कविताओं में बाल प्रतिभाओं ने भगवान झूलेलाल से संबंधित कविताओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया ।प्रतिस्पर्धा में विजेता प्रतिभागियों को सम्मान देकर पुरस्कृत किया गया।
