12 घंटे के अंदर ट्रैक्टर एवं ट्राली किया गया जब्त, चोरी की सूचना पर थाना घुघरी द्वारा की गई नाकाबंदी

486

रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले के थाना घुघरी में दिनांक 27/09/2024 को रिपोर्ट प्राप्त हुई की आवेदक के घर के सामने रखी ट्रैक्टर एवं उसमे लगे ट्राली को रात्री में अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे जिसकी सूचना पर पुलिस थाना घुघरी में वैधानिक कार्यवाही कर थाना प्रभारी घुघरी निरीक्षक वेदराम हनौते द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना देते हुए चोरी के ट्रेक्टर के फोटोग्राफ सहित साझा करते हुए मंडला पुलिस के समस्त थाना एवं मंडला की सीमा से लगे सभी जिलों के थाना चौकियों को नाकाबंदी कराने सूचना प्रेषित किया गया। साथ ही एसडीओपी बिछिया के निर्देश पर थाना प्रभारी द्वारा थाना पुलिस स्टॉफ के साथ तुरंत चोरी गए ट्रेक्टर व ट्राली की तलाश हेतु चोरी के बाद संभावित रास्ते में तलाश शुरू की गई। मामले में खोजबीन व अज्ञात चोरो के तलाश के दौरान ट्रेक्टर की ट्राली घटना स्थल के 15-20 किलोमीटर दूर रामनगर के जंगल में लावारिस हालत में मिली जो पुलिस टीम द्वारा आगे जाने वाले रास्ते में ट्रेसिंग के दौरान उक्त ट्रैक्टर मंडला जबलपुर रोड पर बाबेहा घाट चिरईडोंगरी के पास मिली। पुलिस द्वारा उक्त ट्रेक्टर एवं ट्राली को पुलिस द्वारा जब्त कर रिकवर करने में सफलता मिली। मामले प्राप्त जानकारी व तथ्यों के आधार पर अज्ञात आरोपी के संबंध जानकारी एकत्र कर आरोपी की तलाश की जा रही हैं।

भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी घुघरी के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक नगपुरे, प्र आर रामसिंह, आरक्षक शिवलाल परस्ते, पुनाराम सल्लम, जितेंद्र, सैनिक माधव चिचाम, रघुनाथ मरावी की भूमिका रही।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.