समय पर मानदेय पाने भटक रहे रसोईया
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला जिले के मध्यान्ह भोजन पकाने वाले रसोइयों को समय पर मानदेय भुगतान नहीं किया जाता है।अब तो स्कूलों को मर्ज करने,कम दर्ज संख्या होने के नाम पर वर्षों से काम करते आ रहे रसोइयों को काम से बाहर किए जाने का सिलसिला बेरोकटोक जारी है।जिसके कारण रसोईया बार-बार जिला प्रशासन से मांग करने कलेक्ट्रेट पहुंचते हैं ।बावजूद इसके इनकी मांगों पर किसी भी तरह से सुनवाई नहीं की जाती है ।
जारी विज्ञप्ति में रसोईया संघ उत्थान समिति के संस्थापक पी.डी.खैरवार ने बताया है,कि जिले के रसोईया संघ उत्थान समिति के पदाधिकारी मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपे हैं। ज्ञापन में मांग की गई है,कि उनको दिए जाने वाला मानदेय समय पर दिया जाना चाहिए,और वर्तमान में दिए जाने वाला ₹4000 महीने को बढ़ाकर कम से कम 20000 बीस हजार महीने वेतन दिया जाए।जिससे कि उनके परिवार के पालन पोषण में दिक्कत कम हो। रसोइयों ने आगे बताया है,समय पर और परिवार के पालन पोषण के लिए पर्याप्त मानदेय नहीं दिये जाने की स्थिति में उनका संगठन बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा। जिसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार रहेगा।
इस अवसर पर
अहिल्या मसराम, कविता नंदा,दुर्गी नंदा,ज्ञानवती नंदा,प्रीति पटैल,सुमन पटैल,तीरथ साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।