आमजन एवं आयोजकों हेतु एडवायजरी
नव वर्ष 2025 सेलिब्रेशन पर शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात, पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी
हुड़दंग, ड्रिंक & ड्राईव करते पाए जाने पर की जायेगी सख्त कार्यवाही
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला नववर्ष की मंडला पुलिस के वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। वर्ष 2024 के अंत 31 दिसंबर एवं वर्ष 2025 के आगमन पर ज़िले में शांति और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु समस्त थाना क्षेत्रों में अलग अलग स्थानों में पुलिस चैकिंग व सुरक्षा व्यवस्था लगाएं गये हैं व यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने व्यवस्था मुस्तैद की गई हैं। साथ ही मंडला पुलिस द्वारा आमजन की सुरक्षा हेतु सभी नागरिकों से अपील है कि नये वर्ष पर आपकी सुरक्षा सर्वोपरि है अतः सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। कभी भी शराब पीकर या तेज गति से वाहन ना चलाएं। ऐसे वाहन चालकों का ब्रीथ एनालाईजर द्वारा चैक किया जावेगा। पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग एवं पेट्रोलिंग की जा रहीं हैं। शराब पीकर, तेज गति तथा तीन सवारी वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सख्ती से नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेगी साथ ही घाटों, खतरनाक सेल्फी प्वाइंट में जाने से बचे यह खतरनाक हो सकता हैं एवं विशेष सतर्कता की अपील की जाती है। > सभी आयोजक साउन्ड सिस्टम का उपयोग माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही करना सुनिश्चित करेंगे।> नववर्ष के उपलक्ष्य पर मुख्य होटल, रेस्टोरेंट्स, ढाबों एवं धर्मशाला पर भी पूर्ण निगरानी रखी जाएगी। असामाजिक तत्वों की प्रत्येक गतिविधियों पर मंडला पुलिस की विशेष नजर रहेगी। नागरिकों से अनुरोध है कि वे ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों का सहयोग करें।> देर रात्रि में अनावश्यक ना घूमें।नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर की सख्त कार्यवाही की जाएगी।> ऐसी गतिविधियों से बचें जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे।> अफवाहों से बचें। > नयें साल में सायबर ठगों के लुभावने विज्ञापनों व संदेशों से सावधान रहें। किसी भी सहायता, अपराधिक गतिविधियों एवं शिकायत संबंधी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 7587600048, डायल 112/100 या संबंधित पुलिस थाने में देवें।आप सभी को मंडला पुलिस की नये वर्ष हर्षोंउल्लास व सुरक्षित रूप से मनाने की अपील के साथ नये वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित हैं।