सरकारी छात्रावास में धांधली शुरू ….. दूर दराज के बच्चों का नहीं हो रहा ऐडमिशन… आसपास के बच्चों से की जा रही लक्ष्य की पूर्ति….

21

रेवांचल टाईम्स – मंडला आदिवासी बाहुल्य जिला सहित संपूर्ण मध्य प्रदेश में सरकारी छात्रावास में धांधली का कारोबार चल रहा है चर्चा चल रही है, कि बच्चों का एडमिशन लक्ष्य के अनुरूप पूरा नहीं किया जा रहा है। और आसपास के बच्चों का नाम दर्ज करके गोलमाल किए जाने की जानकारी मिल रही है चर्चा चल रही है कि इस संबंध में मध्य प्रदेश के मंडला जिले में भारी धांधली जा रही है शासन प्रशासन के संरक्षण में छात्रावास में मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है इसके अलावा छात्रावासों को मिलने वाली सुविधाएं व सामग्री कहां गायब हो रही है इसकी कोई जांच पड़ताल नहीं की जा रही है छात्रावासों के लिए खेल मैदान नहीं हैं, छात्रावास भवन की हालत खस्ता हो गई है, सभी भवनों की मरम्मत नहीं कराया जा रहा है छात्रावास में पढ़ाने के लिए शिक्षक नियुक्त नहीं किया जा रहे हैं चर्चा चल रही है कि यदि 50 सीटर छात्रावास है तो उसमें कुछ बच्चे दूर दराज के बच्चों का नाम छात्रावास में दर्ज किया जा रहा है बाकी स्थानीय व आसपास के गांव के बच्चों का नाम दर्ज कर गोलमाल किया जा रहा है अधिकांश बच्चे छात्रावास में नहीं रह रहे हैं, और न ही शासन से तय मीनू के हिसाब से बच्चों को न नाश्ता दिया जा रहा है और न ही भोजन चर्चा तो यह भी चल रही है कि अभी तक छात्रावासों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है सही क्या है जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दूर दराज के बच्चों का एडमिशन छात्रावास में आवश्यक रूप से कराया जाए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.