कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन के आदेश जारी किए
मंडला 10 जनवरी 2025
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिले में शासकीय कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों के मध्य कार्य का विभाजन के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं पदेन अपर कलेक्टर श्रेयांस कूमट को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंडला, पदेन अपर संचालक शिक्षा, पदेन अपर आयुक्त आदिवासी विकास, विकास शाखा, महिला बाल विकास विभाग, वन स्टॉप सेंटर, सर्व शिक्षा अभियान, दीनदयाल अन्त्योदय मिशन/मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत नोडल अधिकारी के कार्य की समीक्षा, राजीव गांधी जल ग्रहण मिशन अभियान, ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं/सेवाओं का अनुश्रवण कार्यक्रम (11 सूत्रीय कार्यक्रम), समग्र स्वच्छता अभियान, स्कूल चलें अभियान, प्रतिमाह के प्रथम मंगलवार को मुख्यमंत्री द्वारा ली जाने वाली वीडियो कॉफ्रेसिंग के लिए नोडल अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जानकारी की समीक्षा, पर्यटन विकास एवं पुरातत्व आदि से संबंधित कार्य (धरोहर अभियान, शिलालेख आदि), जिले के प्रत्येक ब्लॉक में प्रभारी अधिकारी द्वारा आयोजित किए जाने वाले लोक कल्याण शिविरों एवं प्राप्त आवेदन पत्रों की निर्वतन की समीक्षा, जन समस्या निवारण शिविरों का आयोजन, प्रत्येक त्रैमास में प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के विधायकों की अध्यक्षता में विकास कार्यों की होने वाली बैठकों को संपादित कराना तथा इसका कार्यवाही विवरण शासन को प्रेषित करना, जिला, संभाग एवं शासन स्तर पर होने वाली बैठकों की तैयारी, कार्यवाही विवरण जारी करना एवं पालन प्रतिवेदन भेजना, आदिवासी वित्त विकास निगम का कार्य, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम, पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम, उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर आदेशित किये जाने वाले अन्य कार्य। निम्नलिखित कार्यालय/विभाग की कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली नस्तियां मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मण्डला के माध्यम से कलेक्टर को प्रस्तुत की जावेगी। जिला योजना एवं सांख्यिकी मण्डला, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, सर्व शिक्षा अभियान/जिला शिक्षा केन्द्र, जन अभियान परिषद्, अनुसूचित जाति/जनजाति कार्य विभाग, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, जल निगम, उच्च शिक्षा, केन्द्रीय विद्यालय/नवोदय विद्यालय, जिला उद्योग केन्द्र, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उद्यानिकी, कृषि एवं किसान कल्याण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जलसंशाधन, म.म.ग्रा. सड़क विकास प्राधिकरण, म.प्र. सड़क विकास निगम, लोक निर्माण विभाग/राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पी.आई.यू., भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन.एच.ए.आई), सहकारिता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या., रेशम, मत्स्योद्योग, पशु चिकित्सा सेवाए के दायित्व प्रदान किए गए हैं।
अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह को दाण्डिक कार्य-कार्यपालिक दण्डाधिकारी विविध-नजूल नवीनीकरण के समस्त प्रकरणों में सुनवाई एवं अंतिम निर्णय लेना, राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड चार क्रमांक-1 (2) के अंतर्गत संपूर्ण मण्डला जिला मण्डला नजूल क्षेत्रांतर्गत नजूल नवीनीकरण के प्रकरणों में पारित निर्णय अनुसार पट्टा निष्पादन पर हस्ताक्षर करना तथा पट्टों का नवीनीकरण कार्य संपादित करना। म.प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961, मद (ब-128) नगर पालिका अधिनियम से संबंधि मामले। म.प्र.राज्य संहिता 1959 के अंतर्गत धारा 179, 240, 241 के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण। गरीबी रेखा के अंतर्गत अपील प्रकरणों का निराकरण। विभागों को शासकीय भूमि हस्तांतरण संबंधी प्रकरणों का निराकरण। विविध- स्थापना (गार्ड फाईल, अनुकम्पा नियुक्ति आदि), जिला निर्वाचन सामान्य, स्थानीय निर्वाचन (राज्य निर्वाचन आयोग), विशेष विवाह अधिकारी, विवाह रजिस्ट्रीकरण, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 19 के तहत कार्यवाही हेतु कार्यालय कलेक्टर मण्डला के लिए अपीलीय अधिकारी, अनुज्ञप्ति शाखा (खाद्य, शस्त्र, औषधि, विस्फोटक), खनिज शाखा, खाद्य शाखा, विभागीय जांच अधिकारी, उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर आदेशित किये जाने वाले अन्य कार्य, निम्नलिखित कार्यालय/विभाग की कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली नस्तियाँ अपर कलेक्टर मण्डला के माध्यम से कलेक्टर को प्रस्तुत की जावेंगी। वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन, नागरिक आपूर्ति निग, जिला विपणन संघ और नगर निवेश एवं नगरीय निकाय आदि कार्य सौंपे गए हैं। इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह को कार्यपालिक दण्डाधिकारी, आबकारी शाखा, क्षेत्रीय परिवहन (आर.टी.ओ.), प्रभारी अधिकारी विधानसभा प्रकोष्ठ, जिला निर्वाचन, कार्यालय अधीक्षक, सहायक अधीक्षक सामान्य/निरीक्षण सेल/राजस्व, भू-अभिलेख, राहत धर्मस्व संबंधित कार्य, भू-अर्जन/बरगी पुनर्वास एवं हॉलोन परियोजना/नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण से संबंधित कार्य, बाढ़ आपदा/आपदा प्रबंधन, प्रपत्र एवं लेखन सामग्री शाखा, जिला निर्वाचन (सामान्य), उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर आदेशित किए जाने वाले अन्य कार्य।
संयुक्त कलेक्टर श्री जगदीश प्रसाद यादव को कार्यपालिक दण्डाधिकारी, रीडर शाखा (कलेक्टर न्यायालय), नगर सैनिक होमगार्ड, स्थानीय निर्वाचन, सिविल सूट शाखा, लोक सेवा गारंटी, पी.जी.सेल एवं सी.एम. हेल्पलाईन, लोक सभा/राज्यसभा/विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तैयार कर समय पर शासन को प्रेषित करना। उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर आदेशित किए जाने वाले अन्य कार्य। संयुक्त कलेक्टर श्री मो. शाहिद खान को कार्यपालिक दण्डाधिकारी (पदाभिहित दाण्डिक शक्तियों का प्रयोग), राजस्व अनुविभागीय अधिकारी निवास अनुभाग (पदाभिहित शक्तियों का प्रयोग), अनुभाग निवास के लिए भू-अर्जन अधिकारी, अनुविभाग निवास के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी, उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर आदेशित किए जाने वाले अन्य कार्य। अनुविभागीय दंडाधिकारी बिछिया सुश्री सोनाली देव को कार्यपालिक दण्डाधिकारी (पदाभिहित दाण्डिक शक्तियों का प्रयोग) राजस्व अनुविभागीय अधिकारी बिछिया अनुभाग (पदाभिहित शक्तियों का प्रयोग) अनुभाग बिछिया के लिए भू-अर्जन अधिकारी, अनुविभाग बिछिया के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी, उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर आदेशित किए जाने वाले अन्य कार्य।
संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा को कार्यपालिक दण्डाधिकारी, जिला प्रोटोकॉल अधिकारी/वाहन अधिग्रहण, वरिष्ठ लिपिक शाखा एवं शाखा से संबंधित मानव अधिकार आयोग, राष्ट्रीय पर्व, मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान एवं सड़क दुर्घटना से सहायता राशि की स्वीकृति संबंधी कार्य, जनशिकायत/शिकायत एवं सतर्कता शाखा, जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति, सांख्यिकी लिपिक, जनसुनवाई, प्रधान प्रतिलिपिकार, आवक शाखा, अभिलेख कोष्ठ हिन्दी/आंग्ल, प्रति सप्ताह सोमवार को होने वाली समयसीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक की जानकारी का संकलन, आंतरिक लेखा परीक्षण एवं महालेखाकार की निरीक्षण टीपों का निर्वतन, जी.एम.एफ.सी. शाखा, जनगणना, राजस्व लेखापाल एक एवं दो, राजस्व प्रस्तुतकार शाखा, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी, कोषालय निरीक्षण, मुख्यमंत्री/मुख्य सचिव मानिटरिंग, मान. मुख्य मंत्री आवास एवं वरिष्ठ कार्यालयों से जिले में प्राप्त होने वाले पत्रों का शीघ्र निराकरण कराने हेतु नोडल अधिकारी, जिला संभाग एवं प्रदेश स्तर पर होने वाली बैठकों के नोडल अधिकारी, उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर आदेशित किए जाने वाले अन्य कार्य के दायित्व सौंपे गए हैं। संयुक्त कलेक्टर श्री हुनेन्द्र घोरमारे को कार्यपालिक दण्डाधिकारी (पदाभिहित दाण्डिक शक्तियों का प्रयोग), अनुविभागीय अधिकारी नैनपुर अनुभाग (पदाभिहित शक्तियों का प्रयोग), अनुभाग नैनपुर के लिए भू-अर्जन अधिकारी, अनुविभाग नैनपुर के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी, उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर आदेशित किए जाने वाले अन्य कार्य। अनुविभागीय अधिकारी/दण्डाधिकारी घुघरी आकिप खान को कार्यपालिक दण्डाधिकारी (पदाभिहित दाण्डिक शक्तियों का प्रयोग) अनुविभागीय अधिकारी घुघरी अनुभाग (पदाभिहित शक्तियों का प्रयोग), अनुभाग घुघरी के लिए भू-अर्जन अधिकारी, अनुविभाग घुघरी के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी, उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर आदेशित किए जाने वाले अन्य कार्य सौंपे गए हैं।
डिप्टी कलेक्टर मंडला श्रीमती सोनल सिडाम को कार्यपालिक दण्डाधिकारी (पदाभिहित दाण्डिक शक्तियों का प्रयोग) अनुविभागीय अधिकारी मण्डला अनुभाग (पदाभिहित शक्तियों का प्रयोग), अनुभाग मण्डला के लिए भू-अर्जन अधिकारी, अनुविभाग मण्डला के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी, उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर आदेशित किए जाने वाले अन्य कार्य सौंपे गए हैं। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ को कार्यपालिक दंडाधिकारी, प्रभारी अधिकारी वित्त/स्थापना शाखा आहरण एवं देयकों की स्वीकृति, आहरण एवं संवितरण अधिकारी, नाजरात, जिला योजना एवं सांख्यिकी मण्डला, अल्प बचत/संस्थागत वित, नजूल अधिकारी एवं नजूल नवीनीकरण कार्यालय कलेक्टर मण्डला, भाड़ा नियंत्रण एवं लोक सूचना अधिकारी, उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर आदेशित किए जाने वाले अन्य कार्य। डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष ठाकुर को कार्यपालिक दंडाधिकारी, पदभारित दांडिक शक्तियों का प्रयोग विविध अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंडला, जिला शहरी विकास अभिकरण मंडला और कलेक्टर द्वारा समय समय पर आदेशित किए जाने वाले अन्य कार्यों का दायित्व सौंपा गया है। प्रभारी अधिकारी और समन्वय अधिकारी के अवकाश या प्रवास पर होने की स्थिति में आवश्यक नस्तियां कार्यालय में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर/संयुक्त कलेक्टर अथवा अपर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।