शासकीय हाई स्कूल अंजनी में टीवी रोग मुक्त अभियान का शपथ दिलाया गया
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला:- आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र विकास खंड मवई के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनी के शासकीय हाई स्कूल अंजनी में दिनांक 10.01.2025 को टीवी रोग मुक्त अभियान का शपथ दिलाया गया । इस कार्यक्रम में प्राथमिक शाला बापा वनवासी सेवा मंडल एवं शासकीय हाई स्कूल अंजनी के सभी कक्षा एक से कक्षा दसवीं तक सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में उपस्थित रविता महिला बाल विकास सुपरवाइजर सुलोचना सैयाम आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सेक्टर घुटास आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अमिता पड़वार, कुमारी ननकी धुर्वे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कृषि विभाग से रोशनी जमरा स्वास्थ्य विभाग से रजनी मरावी, प्रियंका सोनवानी एवं राम सिंह मांडवे सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, कृषि विभाग से रोशनी जमरा, शिक्षा विभाग से प्राथमिक शाला के प्रधान अध्यापक प्रेम सिंह यादव, बापा वनवासी सेवा मंडल के प्रधान अध्यापक जी पी हरदाहा, शासकीय हाई स्कूल अंजनी के प्रभारी प्राचार्य गिरजा शंकर सिंह बघेल, ऋतु भूते, कुमारी दिनेश्वरी धुर्वे, मानिक लाल सोनवानी, राजेश कुमार चक्रवर्ती, कृष्ण दास मोगरे समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।