क्या जनअपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे कलेक्टर? .मण्डला जिले में लगा समस्याओं का लगा भारी अंबार .नागरिकों ने की कलेक्टर से निराकरण की मांग

49

 

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले में नये कलेक्टर सोमेश मिश्रा से नागरिकों को भारी उम्मीद है। नागरिकों की उम्मीद है कि कलेक्टर इस जिले को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए विशेष प्रयास करेंगे। विकास की गतिविधियों का हकीकत के धरातल में क्रियान्वयन कराकर जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभांवित करायेंगे। इस जिले में फिलहाल विकास कार्य ठप्प पड़े हुए हैं। स्वच्छ भारत मिशन, वृक्षारोपण शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, यातायात, सडक़ उद्योग, पर्यटन उद्यानिकी, साक्षरता अभियान के बेहद बुरेहाल हैं। बेरोजगारी, गंदगी, बीमारी, धांधली, निरक्षरता चरम सीमा पर पहुंच गई है। इन समस्याओं के निराकरण के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन में समस्याओं का निराकरण सही तरीके से नहीं हो रहा है। राजस्व संबंधित समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। राजस्व एवं आयुर्वेदिक शिविरों का आयोजन प्रति माह नहीं किया जा रहा है। विकास कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। नर्मदा तटों का विकास पर भी कोई गंभीरतापूर्वक काम नहीं किया जा रहा है। अपडाउन की प्रथा सरकारी नुमाईंदों की बंद नहीं की जा रही है। सभी तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। जल जीवन मिशन की दुर्गति कर दी गई है। समय पर काम पूरा नहीं किया जा रहा है, सभी तरह के सरकारी संस्थानों, कार्यालयों स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों में शौचालयों की स्थिति बेहद खराब हो गई है। पूरे जिले में गंदगी का सम्राज्य स्थापित हो गया है। खुले में शौच मुक्ति का काम सिर्फ कागज में चल रही है, खनिज संपदा की लूट मची हुई है, अवैध तरीके से स्टोन क्रेशर चल रहे हैं पूरे जिले में जहां देखों वहां अवैध शराब व सट्टा का कारोबार फलफूल गया है। एएनएम और आशाकार्यकर्ता सही काम नहीं कर रहे हैं। पटवारी भी काम के प्रति गंभीर दिखाई नहीं दे रहे हैं। छात्रावास अधिक्षक, एएनएम, पटवारी व शिक्षक मुख्यालय से गायब रह रहे हैं। जैसे-तैसे अपडाउन कर कभी कभार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस तरह से तमाम तरह की समस्याएं मण्डला जिले में मौजूद हैं जिनके निराकरण की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है। नागरिक सवाल कर रहे हैं कि क्या जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे?

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.