प्रधानमंत्री आवास योजना ने गरीब परिवारों के सपनों को साकार किया है – मंत्री श्रीमती संपतिया उइके

14

 

रानी दुर्गावती ऑडीटोरियम में प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति वितरण एवं गृह प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न हुआ

 

मंडला 19 सितंबर 2024

प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब परिवारों को पक्का मकान देकर उनके सपनों को साकार किया है। जिससे गरीब परिवार भी पक्के मकान में रहकर सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सके। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके गत दिवस रानी दुर्गावती ऑडीटोरियम में प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति वितरण एवं गृह प्रवेश कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उड़ीसा में आयोजित कार्यक्रम और प्रदेश में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। जिसे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने देखा और सुना। इस अवसर पर सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य व सभापति संचार एवं संकर्म निर्माण समिति श्री शैलेष मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य श्री संदीप सिंह, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, श्री भीष्म द्विवेदी, श्री जयदत्त झा, श्री सुधीर कसार सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और छात्र छात्राएं मौजूद थे। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम बड़ी खैरी निवासी श्री बालमुकुंद, श्री बलराम मरावी, श्री शरद जी को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान पूर्ण होने पर ग्राम जंतीपुर निवासी श्रीमती कम्मो बाई मरावी, राधेलाल तेकाम और श्रीमती सोनम मरावी को चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया। आयोजित कार्यक्रम को सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी संबोधित किया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.