स्वामी निर्मल चैतन्य पुरी महाराज 21 हजार किलोमीटर की कर रहे हैं पदयात्रा

11

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला।अखण्ड हरिनाम संकीर्तन सहित सम्पूर्ण भारत की लगभग 21 हजार किलोमीटर की पदयात्रा में निकले स्वामी निर्मल चैतन्य पुरी महाराज मंडला पहुंचे हैं।स्वामी चैतन्य पुरी महाराज ने बताया कि उन्होंने 25 अक्टूबर 2023 को दक्ष मंदिर कनखल हरिद्वार से अखण्ड हरिनाम कीर्तन करते हुए भारत की 21 किलोमीटर की पदयात्रा की शुरूआत की थी।अब तक वे उत्तराखंड,उत्तरप्रदेश,उड़ीसा,छत्तीसगढ़ में लगभग 8200 किलोमीटर पद यात्रा कर चुके हैं तथा मंडला जिले से मध्यप्रदेश में प्रवेश किया है।स्वामी जी प्रतिदिन पदयात्रा की शुरूआत प्रातः कालीन पूजन से करते हैं।पदयात्रा के दौरान मिलनें वाले ग्रामों में ग्रामवासियों के साथ मिलकर हरिनाम संकीर्तन करते हैं तथा प्रवचन देते हैं। उनके साथ स्वामी मलूकदास एवं ब्रजमोहन शर्मा भी यात्रा कर रहे हैं जिसमें अखण्ड हरिनाम संकीर्तन हो रहा है।स्वामी निर्मल चैतन्य पुरी महाराज ने बताया कि पदयात्रा का उद्देश्य सम्पूर्ण भारतवासियों के अन्तर्हृदय में राष्ट्र प्रेम के साथ आपसी सद्भाव वृद्धि हो।पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, नशामुक्ति को लेकर अखण्ड हरिनाम संकीर्तन के साथ की जारही उनकी यह पदयात्रा लगभग 5 वर्ष में पूर्ण होगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.