चौकी हिरदेनगर पुलिस ने कस्बा मधुपुरी में लगाये गये औचक चैकिंग के दौरान किया गांजा जब्त, महिला आरोपी से 2.1 किलो गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध

7

रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले के हिरदे नगर में दिनांक 14 नवंबर को चौकी हिरदेनगर थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा कस्बा भ्रमण, वाहन चैकिंग व चालानी कार्यवाही हेतु टीम रवाना हुई थी। पुलिस द्वारा मधुपुरी में चैकिंग के दौरान घुघरा से मधुपुरी की ओर हाथ में थैला लेकर आ रहीं महिला के पुलिस को देखकर उसके गतिविधियों में संदिग्धता प्रदर्शित हुई। चौकी हिरदेनगर पुलिस द्वारा उक्त संदिग्ध महिला से उससे थैले में रखे सामान को चैक कराने के लिए कहाँ गया जो थैले में मादक पदार्थ का होना पाया गया। पुलिस द्वारा मौके पर विधिनुसार कार्यवाही करते हुए महिला का नाम पता पुछकर थैले में रखें 2.1 किलोग्राम गांजा को विधिवत जब्त कर महिला आरोपी के विरूद्ध थाना महाराजपुर में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही चौकी प्रभारी हिरदेनगर उप निरीक्षक सुरजीत सिंह परमार व उनकी टीम जिसमें सहायक उप निरीक्षक शिव शंकर सिंह राजपूत, रामकृष्ण बघेल, आरक्षक रसीद कुमार पुशाम,आरक्षक रतिराम बंजारा, आरक्षक दयाशंकर तांडे आरक्षक आनंद गौतम,महिला आरक्षक पूजा बैरागी शामिल रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.