निर्भीक मतदान व शांति व्यवस्था बनाए रखने निकाला फ्लैग मार्च…

43

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला लोकसभा चुनाव के मध्य नजर अचार संहिता लगने के बाद से ही सुरक्षा बल सक्रिय भूमिका में नजर आता रहा है सीआरपीएफ बल व नैनपुर पुलिस थाना के साथ निकाला फ्लैग मार्च पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नगर के मुख्य मार्ग चौराहों से होते हुए नगर के प्रमुख स्थलों पर पैदल फ्लैग मार्च कर लोगों को मतदान के दौरान सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस अभियान का नेतृत्व कर रहे नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा व सीआरपीएफ ने जनता को शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कराने का आश्वासन दिया। अफसरों ने चेताया कि चुनाव में किसी तरह के असामाजिक तत्वों की हरकतें बर्दाश्त नही की जाएंगी। इस दौरान सीआरपीएफ जवानों के साथ प्रभारी थाना पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा के द्वारा बताया गया कि आचार संहिता लगने के दौरान से ही नैनपुर थाना के द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई असामाजिक तत्वों को स्थाई वारंटी और वारंटी को जेल भिजवाया गया निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण निर्मित किया गया जिससे निष्पक्ष चुनाव करवाया जा सके।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.