पानी की समस्याओं से जूझते नजर आए रतनपुर चौकी के ग्रामवासी

35

पिछले चार महीने से निजी बोर से भर रहे हैं पानी ।

रेवांचल टाइम्स नारायणगंज मंडला इस भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या ग्राम पंचायत रतनपुर चौकी में ग्रामीण पानी की आपूर्ति के कारण हो रहे परेशान । इस भीषण गर्मी के चलते जल स्तर तेजी से निचले स्तर में जा रहा है । लेकिन मानव जीवन यापन का मुख्य स्त्रोत्र पानी माना जाता है । जिसके लिए शासन से अनेक योजना और अभियान चलाये जाते है । परन्तु इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में इन लाभकारी योजनाओं का लाभ ग्राम के भोले भाले लोग लाभ लेने से वंचित नजर आते है ।

इन आदिवासी लोगों को योजनाओं का लाभ न मिलने के कारण ग्रामीण परेशान हो रहे है इस भीषण गर्मी में जहां रोजमर्रा की जिंदगी पानी पर टिकी हुई है, वही ग्राम पंचायत रतनपुर चौकी के ग्राम चौकी से ग्रामीण परिवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार टोला से पास में स्थित एक पी एच ई का हैंड पंप है लेकिन पिछले 3- 4 माह पूर्व से बंद है , जिसकी जानकारी टोला के लोगों द्वारा ग्राम पंचायत रतनपुर को देते हुए हैंड पंप को सुधार कार्य कराने के लिए अनुरोध किया गया परन्तु आज दिनांक तक हैंड पंप सुचारू रूप से चालू नहीं हो पाया है जिसके कारण टोला के परिवार के लोग पास में स्थित निजी बोर से पानी भरकर अपना जीवन यापन कर रहे है । ग्राम के लोगों का कहना है कि पिछले 3- 4 महीने से हेडपंप बंद है ,परंतु अन्य कोई सुविधा पंचायत के द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई जिससे पानी की किल्लत हो रही है साथ ही जल जीवन मिशन के तहत बड़ी-बड़ी पानी की दो टंकियां बना दी गई लेकिन लाइन कार्य इतनी धीमी गति से चल रहा है कि इस वर्ष की गर्मी में जल का भरण नहीं हो पाएगा । ग्राम के लोगों द्वारा बताया गया कि उनको बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, अब तो हम लोगों के सामने यह स्थिति निर्मित हो गई है कि हमें अपने खेती-बाड़ी के कार्य को छोड़कर रोजाना पानी की पूर्ति के लिए पानी की तरफ भागना पड़ता है इस जटिल समस्या का पंचायत और प्रशासन के द्वारा अब तक कोई हल नहीं मिल पाया है । जिससे पानी जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल पाय ।

निजी बोर से पानी भरने पर प्रति माह बिजली का खर्च मकान मालिक को वहन करना पड़ता है, साथ ही पानी भरने के लिए पानी वाले पाईपो को इधर से उधर करना पड़ता है ।

इनका कहना
पानी भरने के लिए हम लोगों को कभी कभी कई घंटों के लिए फंसे रहते है जिससे खेती के कार्य में दिक्कतें होती है । सही समय और निश्चित समय में अगर पानी मिलेगा तो हमारा समय बचेगा
संत लाल
ग्रामीण
इस पानी की समस्या से हमारे घरेलू कार्य में बाधा उत्पन्न होती और हम महिलाएं अपने और भी अन्य कार्यों में अपना योगदान देने से रह जाते है ।
राधा बाई यादव
ग्रामीण

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

06:29