पहलगाम आतंकी हमला जनता में भारी आक्रोश

52

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, विद्यार्थी परिषद ने निकाला कैंडल मार्च आतंकवाद का किया पुतला दहन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत से पूरे देश में आक्रोश फैल गया. हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने विद्यार्थी परिषद ने मंडला में कैंडल मार्च निकाला पुतला दहन किया. इसमें आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई.शहरवासियों ने बैग बैगी चौक से कैंडल मार्च निकालकर चिलमन चौक में पुलता दहन किया एवं अपना आक्रोश जताया।
विद्यार्थी परिषद के वागीश पटेल का कहना है कि भारत में रह रही देशविरोधी ताकतों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. हमले में स्थानीय लोगों का इंवॉल्वमेंट रहा है, उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए. लोगों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. लोगों ने कहा कि इस आतंकी घटना के विरोध में देश एकजुट है. आतंकवादियों को पनाह दे रहे देश पर कार्रवाई होनी चाहिए. कठोर जवाब देना चाहिए. जिस प्रकार से पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी है यह अत्यंत निन्दनीय है,आतंकी हमले में देश के बेगुनाह नागरिक मारे गए. इससे पूरे देश में भारी आक्रोश है.आने वाले दिनों में अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है. पहलगाम से जत्था रवाना होता है. इस यात्रा को लेकर भय का माहौल बनाया जा रहा है।इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

10:14