एक वर्ष से अधूरी सड़क को लेकर ग्रामीणों में पनप रहा असंतोष

11

बजाग- प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया जाए,सरकार की मंशा है कि गांवों को सड़क के माध्यम से मुख्य मार्ग से जोड़ा जाए ,ताकि ग्रामीण इलाकों में निवासरत लोगों को इसका लाभ मिले और आवागमन सुलभ हो ।लेकिन सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार की लापरवाही के चलते शासन की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है
ताजा मामला करंजिया विकासखंड के धवाडोंगरी गाँव का प्रकाश में आया है
धवाडोंगरी गाँव से पोषक ग्राम भुर्री टोला के लिए लगभग 4,किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है जिसके लिए
रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 75,लाख रुपये स्वीकृत हुए थे उक्त सड़क निर्माण के लिए विगत वर्ष
ठेकेदार ने सड़क निर्माण चालू तो कर दिया लेकिन एक साल गुजर जाने के बाद भी सड़क आज भी अधूरी बनी हुई है ।।
ग्रामीणों के द्वारा ठेकेदार के विरुद्ध कई बार आर ई एस विभाग में शिकायत दर्ज कराई गई है परंतु विभागीय अमले के द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही की गई जिसके चलते अधूरे निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ।।
नही मिलता शासकीय योजनाओं का लाभ – — भुर्री टोला के वाशिंदे रमेश ने बताया कि बरसात के दिनों में ग्राम वासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है मरीज और गर्भवती महिलाओं को लाने लेजाने के लिए एम्बुलेंस सड़क नही होने के कारण गांव तक नही पहुंच पाती है एवम पढ़ने बाले छात्रों को भी बरसात में काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है । सड़क कच्ची होने से गाँव में कीचड़ से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लिहाजा भुर्री टोला के ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है ।।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

13:59