पीएम जनमन योजना के संबंध में संपन्न हुई बैठक
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा की अध्यक्षता में आज गुरूवार को पीएम जनमन योजना की बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में जिले के प्रत्येक जनपदों से एक-एक आदर्श ग्राम का चयन किया गया। कलेक्टर मिश्रा ने बताया कि इन सात आदर्श ग्रामों में नुनखान, रामगढ़, पोंड़ी, चाड़ा, खारीडीह, अमठेरा और बहादुर माल सम्मलित हैं। उन्होंने चयनित आदर्श ग्रामों में आवास, बिजली, सडक सम्पर्क, नलजल आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधा, आंगनवाडी केन्द्र, स्कूल आदि बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह संतृप्त हो यह सुनिश्चित करें। पीएम जनमन के तहत चयनित आदर्श ग्रामों की निगरानी भारत सरकार में शीर्ष स्तर पर की जा रही है। इन चयनित ग्रामों में विशेषकर पीवीटीजी बस्ती ही चयनित किए गए हैं। कलेक्टर मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम जनमन) के अंतर्गत चयनित आदर्श ग्रामों में आवश्यक अधोसंरचना की उपलब्धता एवं पीवीटीजी हितग्राहियों के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने की सुखद संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि चयनित आदर्श ग्रामों में प्रत्येक पात्र व्यक्तियों शौचालय, पक्का घर, स्वच्छ पेयजल, सड़क, बिजली,स्कूल एवं स्कूल में संयोजित छात्रावास, युवक युवतियों को व्यावसायिक शिक्षा/ कौशल साक्षरता, बहुउद्देशीय केन्द्र एवं चलित चिकित्सीय वाहन, आंगनवाडी- पोषण वाटिका, लोगों के आजीविका में सुधार, दूर संचार सुविधा का प्रसार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत निःशुल्क राशन, उज्जवला योजनान्तर्गत एलपीजी कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं प्रधानमंत्री पोषण योजना से लाभान्वित करना, संस्थागत प्रसव की सुविधा, टीकाकरण, स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन, प्रत्येक सदस्य को पीएम जनधन योजना से लाभान्वित, सुकन्या समृद्धि योजना आदि शासन की लाभकारी योजनाओं और मूलभूत सुंविधाएं सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारी समन्यपूर्वक कार्य करें। बैठक में पीएम जनमन से संबंधित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।