अहिंसा चौक को बना दिया ‘अहाता’ चौक

विजय नगर क्षेत्र अब गुंडे-बदमाशों, देह व्यापार, सटोरियों और दारूखोरों की शरणस्थली

85

विजय नगर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की खुली पोल

रेवांचल टाईम्स, जबलपुर: दो दशक पहले तक शांत और प्रतिष्ठित कहे जाने वाला विजय नगर क्षेत्र अब असामाजिक तत्वों की शरणस्थली बन चुका है। खास तौर पर अहिंसा चौक का क्षेत्र अब ‘अहाता चौक’ में तब्दील हो गया है।

अहाते के बाहर सड़क को बना दिया शराब अड्डा

स्थानीय निवासियों का कहना है कि अहिंसा चौक पर स्थित शराब दुकान के आसपास दिन-रात नशेड़ी खुलेआम शराब पीते हैं। सड़क किनारे बोतलें तोड़ दी जाती हैं, जिससे राहगीर घायल हो रहे हैं। महिलाओं और छात्राओं के लिए यह रास्ता बेहद असुरक्षित बन चुका है।

शराबी कर रहे अभद्रता, पुलिस बनी मूकदर्शक

रोजाना यहां से पुलिस की गश्त होती है, लेकिन शराबियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। दिन हो या रात, शराब पीने वालों की भीड़ सड़क किनारे बनी रहती है। पुलिस थाना पास में होते हुए भी कार्रवाई नहीं होना, लापरवाही को उजागर करता है।

बैंकों और कॉलोनियों के लोग परेशान

इस मार्ग पर चार बड़े बैंक मौजूद हैं, जहां आमजन बैंकिंग कार्यों से पहुंचते हैं। वहीं, आसपास की पीएनटी कॉलोनी और विकास नगर के रहवासी भी इन हालातों से त्रस्त हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस को कई बार शिकायत दी गई लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

सड़क पर झगड़े, बाइक गिरा कर भागे शराबी

पिछले हफ्ते शराब के नशे में धुत एक युवक ने बैंक के सामने खड़ी मोटरसाइकिल को गिरा दिया और फरार हो गया। यह घटनाएं अब आम हो चुकी हैं।

कॉलेज छात्रों से लूट की कोशिश

हाल ही में कुछ शराबियों ने कॉलेज छात्रों से जबरन शराब के लिए पैसे मांगे। विरोध करने पर झगड़ा कर उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की गई। छात्रों ने दौड़कर जान बचाई। यह घटना क्षेत्र में बढ़ते असुरक्षा के माहौल को दर्शाती है।

स्थानीय जनता की मांग

रहवासियों का कहना है कि अवैध अहाते और शराब ठेके को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। साथ ही पुलिस को इस क्षेत्र में नियमित गश्त और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

“हमने थाने में ज्ञापन सौंपा है, पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन कब जागेगा?” – स्थानीय निवासी

आप क्या सोचते हैं?

क्या प्रशासन को विजय नगर के अहिंसा चौक पर कार्रवाई करनी चाहिए? नीचे कमेंट करें और अपनी राय दें।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

16:46