1.घंटे की बारिश से मौसम में घुली ठंडक लोगो ने ली राहत की सांस

25

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडौरी – प्री मानसून के लगते ही नगर में गुरुवार सुबह को पांच बजे के लगभग तेज और हल्की बारिश हुई।बारिश के होते ही मौसम में ठंडक घुलने से लोगो ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली।इसके पहले वाले दिन मंगलवार को भी इसी समय पर करीब आधे घंटे की बारिश हुई।दिनभर तापमान ज्यादा होने के कारण पानी गिरते ही लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।वही बारिश से जनजीवन थोड़ा प्रभावित हुआ।लोगो को बरसात के पानी से बचने छाते,रेनकोट बैगेरह निकालने पड़े।बादलो की तेज गड़गड़ाहट के साथ जब तक बारिश होती रही उस दरमियान नगर में बिजली बंद रही। पानी गिरने से कुछ समय पूर्व आसमान में काले बादल छा जाने से अंधकारमय वातावरण निर्मित हो गया।और लोगो ने बादलो की दशा देख सहजता से बारिश होने का अनुमान लगा लिया। थोड़ी ही देर में अचानक बारिश होने लगी । साम को 1 घंटे तक तेज और हल्की बारिश होती रही।जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।और ठंडी भरे माहौल में लोगो ने राहत महसूस की।मानसून की बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे। बरसात का पानी पड़ने से खेत काफी हद तक भीग गए अब किसानों ने खेतिहर भूमि की जुताई करने का मन बना लिया है हालाकि कुछ किसानों ने पहले ही जुताई कर मक्के की फसल की बुबाई भी कर दी है

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.