आउट फीडरो में बनी हुई है बिजली गुल रहने की समस्या,घंटो बंद रहती लाइट

टाउन में भी बार बार हो रही लाइट की ट्रिपिंग पीटीआर मसीन बदलने के बाद भी नही सुधरे हालात

16

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – डिंडौरी बजाग नगर के सब स्टेशन से ग्रामीण क्षेत्रों के गावों में आउट फीडरो में आपूर्ति की जाने वाली बिजली की समस्या आज भी बनी हुई हैं स्टेशन में पावर ट्रांसफार्मर बदलजाने के बाद भी गांव के लोगो की समस्या हल होने की बजाय ज्यो की त्यो बनी हुई हैं लगातार कई दिनों से बिजली की बार बार ट्रिपिंग के चलते उपभोक्ताओं को सही बिजली भी नहीं मिल पा रही है विद्युत विभाग ने आउट फीडर के गावों में बिजली की आपूर्ति को लेकर हद ही कर दी है लगातार कई घंटे बिजली गुल रहती हैं और जब बिजली विभाग से उपभोक्ताओ के द्वारा इस संबंध में जानकारी मांगी जाती हैं तब लाइन फाल्ट हो जाने की जानकारी दी जाती हैं टाउन में भी विद्युत सुधार के नाम पर बिजली तो जल रही है परंतु यहां भी हर दस से पन्द्रह मिनट में लाइट की आवाजाही बनी हुई हैं स्थिर ढंग से बिजली नहीं रुक रही।बिजली को लेकर एक बार फिर एमपीआईबी की लापरवाही सामने आई है,बीते रोज के आंदोलन के बाद भी हालात में सुधार नहीं हो रहा हैं बजाग मुख्यालय के बिलाईखार वाले आउट फीडर के आवास मोहल्ले में जहा ज्यादतर आदिवासी समाज के गरीब परिवार रहते है मंगलवार को लगातार बीस घंटे से विद्युत आपूर्ति बंद रही ।दोपहर दो बजे से बंद बिजली बुधवार को दूसरे दिन 11 बजे के लगभग बहाल की गई ।लगातार एक पखवाड़े से आउटफीडरों की लाइन में फाल्ट की समस्या बनी हुई हैं ।इस संबंध में जानकारी के लिए विभाग के जिम्मेदारो से संपर्क करने पर फोन भी नही उठाते । बिलाईखार फीडर पर लगातार बिजली बंद रहने पर जब स्टेशन के अधीनस्थ कर्मचारी से बात की गई तब उन्होंने बताया कार्यपालन यंत्री आरके बघेल के द्वारा लाइन चालू करने से मना किया गया हैऔर कहा गया की लाइन पेट्रोलिंग के बाद चालू की जाएगी बिजली। सवाल यह है की बीते कई रोज से लाइन फाल्ट की समस्या बनी हुई हैं तब विभाग ने मेंटेनेंस में क्यों ध्यान नहीं दिया। बिलाईखार फीडर के चार पांच गावों के आलावा नगर के आवास मोहल्ले के 40 से 50 परिवार को मोमबत्ती के सहारे रात गुजारने मजबूर होना पड़ा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.