एम डी नें लिया वन धन विकास केंद्र अंजनिया में बन रहे शहद का जायजा

116

दैनिक रेवांचल टाइम्स अंजनिया आदिवासी बाहुल्य जिले में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री वन धन विकास केंद्रों की स्थापना की गई है, जिसके तहत मण्डला जिले के जिला वनोपज यूनियन सहकारी संघ पूर्व मण्डला के अंतर्गत अंजनिया, बिछिया , मेढ़ा, मवई, घुघरी, सलवाह, सिंगारपुर, मोहगांव, वन धन विकास केंद्रों की स्थापना वर्ष 2021 में की गई हैl जहाँ इन केंद्रों से जुड़े समूहों के सदस्यों के द्वारा वनों से आर्गेनिक उत्पाद संग्रहण कर केंद्रों में प्रोसेस किये जाकर पेकिंग कर विक्रय किया जाता है ।


उक्त क्रम में परिक्षेत्र जगमंडल के अंतर्गत वन धन विकास केंद्र अंजनिया का दिनाँक 22/11/2024 को श्री विभाष ठाकुर प्रबंध संचालक म.प्र.राज्य लघु वनोपज संघ भोपाल ने शहद प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन किया इस दौरान इन्होंने वन धन केंद्र के सदस्यों के द्वारा बनाए जा रहे वन केंद्र पर शहद प्रोसेस का कार्य करते हुए देखा l तथा वन धन केंद्र प्रभारी बालसिंह ठाकुर ने वन धन केंद्र के सदस्यों के द्वारा बनाये जाने वाले उत्पाद अचार,हरि, मिर्च, लाल मिर्च, आंवला, आम, लहशुन,, मिक्स नीबू के अचार बनाकर वन धन के माध्यम से विक्रय करने के बारे बारिकी से बतलाया l

प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क पर बिक रहा वन धन केंद्र का शहद
वनीय शहद सदस्यों के द्वारा संग्रहण कर वन धन केंद्र अंजनिया में विक्रय किया जाता है l जिसे कान्हा नेशनल पार्क के खटिया गेट में सोविनियर शॉप में विक्रय किया जाता है इसके अलावा समय समय पर प्रशासनिक आयोजन पर स्टाल लगाकर विक्रय किया जाता है ।

ये रहे शामिल

निरीक्षण के दौरान कमल अरोरा मुख्य वन संरक्षक जबलपुर, श्रीमति ऋषिभा नेताम वन मंडल अधिकारी पूर्व मण्डला माधव राव उइके उप वन मंडल अधिकारी जगमंडल अविनाश जैन प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी जगमंडल, डॉक्टर एम वाय खोखर प्रभारी वनोषधि प्रसंस्करण केंद्र , ब्रजभान सिंह कुल्हिया परिक्षेत्र सहायक अंजनिया , बालसिंह ठाकुर प्रभारी वन धन केंद्र अंजनिया , देवकुमार मसराम सदस्य, हेमलाल यादव सदस्य,अमरसिंह सदस्य,छेदीलाल सदस्य उपस्थित रहे जिसमें अंजनिया के वन धन केंद्र के उत्पादों की सराहना की गई ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.