दीदी की ई पाठशाला का किया गया आयोजन…
दैनिक रेवांचल टाइम्स …आज विकासखंड मेंहदवानी के ग्राम खजरवारा में दीदी की ई पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमे सीबीआई कठोतिया के ब्रांच मैनेजर द्वारा भी पाठशाला में भाग लिया गया।
जिसमें दीदियों को ई पाठशाला के अंतर्गत आवश्यक बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। नगद रहित लेन देन क़ो बढ़ावा देने, क्यूआर कोड पर चर्चा की गई और बताया गया की दुकानदार क़ो पैसे देने के पहले उसका नाम क्लियर करा लें ताकि आपका पैसा सही जगह जाये, अपने एटीएम के पासवर्ड को किसी से शेयर न करें, ओटीपी पर चर्चा करते हुये बताया गया कि कोई भी अपरिचित नंबर से फ़ोन आये और बोले की आपको दो लाख या चार लाख कि लाटरी लगी है ओटीपी बताये तो नहीं बताना है, बीमा पर चर्चा करते हुये बताया गया कि सभी दीदी बीमा जरूर कराये, आर एफ, सीआईएफ वापसी पर चर्चा की गई, सीसीएल तथा मुद्रा लोन जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर दीदीयों को समझाइश दी गई।