रा दु वि वि के कौशल विकास द्वारा संचालित उद्यमिता विकास केंद के सिलाई केंद्र में होगा अंगवस्त्रम का निर्माण:कुलपति प्रो.राजेश कुमार वर्मा…

37

 

रेवांचल टाईम्स – कौशल विकास संस्थान एवम उदीमियत विकास केंद्र (सेडमैप)के संयुक्त तत्वाधान में 45 दिवशीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ।
जबलपुर:विश्वविद्यालय ब्यवसायिक अध्ययन एवम कौशल विकास संस्थान के द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र एवम उदीमियता विकास केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में 45 दिवशीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आज उदघाटन किया गया।यह प्रशिक्षण भारत सरकार के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है।जिसमे 30प्रतिभागियों को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाया जायेगा जिसमें सिलाई के अलग अलग प्रकारों के साथ_साथ स्वयं का रोजगार कैसे स्थापित किया जाए इस का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।।आज उद्घाटन के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो राजेश कुमार वर्मा जी कहा की नवाचार की दिशा में कौशल विकास संस्थान के सिलाई केंद्र द्वारा अंगवस्त्रम का निर्माण किया जाएगा जिसका उपयोग वि वि के समस्त कार्यक्रमों में अतिथियों को दिए जाने वाले साल की जगह सम्मान में अंगवस्त्रम् दिया जायेगा। मा. कुलपति प्रो. राजेश कुमार वर्मा जी ने प्रथम बार घोषणा करते हुए कहा।


विष्वविद्यालय व्यावसायिक अध्ययन एवं कौषल विकास संस्थान,रानी दुर्गावती विष्वविद्यालय एवं उद्यमिता विकास केंद्र, मध्यप्रदेष द्वारा सिलाई प्रषिक्षण कार्यक्रम 28 फरवरी 2024 तक संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ मिताली बैनर्जी वरिष्ठ समाजसेवी ने कहा कि उद्यमिता विकास केंद्र के द्वारा संचालित इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से विश्वविद्यालय के लिये मील का पत्थर साबित होगा। छात्र छात्राओं के पठन- पाठन, परीक्षा, रोजगार एवं स्वरोजगार की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय व्यावसायिक अध्ययन एवं कौषल विकास संस्थान ,रा.दु.वि.वि. द्वारा किये जा कार्य सराहनीय है।
प्रो. सुरेंद्र सिंह निदेशक, विष्वविद्यालय व्यावसायिक अध्ययन एवं कौषल विकास संस्थान विष्वविद्यालय के उद्यमिता विकास केंद्र की सिलाई प्रषिक्षण योजना छात्र-छात्राओं के हितार्थ अमूल्य कदम है। जिससे छात्र-छात्राओं में कौषल विकास के साथ- साथ उद्यमिता विकास की भी स्किल बढेगी, एवं रोजगारोन्मुखी सरकारी नीतियों का लाभ मिलेगा।
सारस्वत अतिथि डाॅ भावना सोनेजी प्राचार्य डाॅ राधाकृषणन काॅलेज, विष्व विद्यालय व्यावसायिक अध्ययन एवं कौषल विकास संस्थान, रा.दु.वि.वि. ने कहा कि कौषल विकास संस्थान द्वारा इस तरह के प्रशिक्षण से छात्र छात्राओं को ही नही वरन सभी वर्ग को लाभ मिलेगा।कार्यक्रम में सेडमैप के कॉर्डिनेटर श्री अजय तिवारी ने बताया कि समय समय पर भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा आत्मनिर्भरता को प्रेरित करने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते है जिसे विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजन से कार्यक्रम को अधिक से अधिक लोगो को लाभ पहुंचाया जा सकता है ।कार्यक्रम का संचालन डाॅ.मीनल दुबे एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ.अजय मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में इं महावीर त्रिपाठी,ट्रेनर सुश्री प्रियंका सिंह,डॉ सुनील चैधरी,डॉ प्रीति शुक्ला, डॉ हरीश यादव, डॉ शैलेश प्रशाद, डॉ जावेद खान, रजनीश त्रिपाठी, डॉ निशा डैहरिया, नंद कुमार यादव, श्रीमती सविता पठारीया एवम समस्त छात्र-छत्राये एवं प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.