ड्यूटी से घर लौट रहे वनपाल की कार की टक्कर से मौत
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – शनिवार रात करीबन आठ बजे बजाग से सागरटोला मार्ग पर केरीटोला प्रतीक्षालय के समीप एक कार ने शासकीय ड्यूटी से घर लौट रहे दो पहिया वाहन सवार को टक्कर मार दी।इस हादसे में बाइक चालक को गंभीर चोटे आई जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद कार चालक कार ले कर फरार हो गया । कार के नंबर के आधार पर पुलिस वाहन की तलाश कर रही है मृतक ग्राम पचगाव का निवासी था जो कि कार्यालय सामान्य वन परिक्षेत्र बजाग में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी के पद पर कार्यरत था बताया जाता है कि शनिवार की सुबह वनपाल संग्राम सिंह श्याम अपने घर से ड्यूटी के दौरान कार्यालय गए थे वहां से वह अपने कार्यक्षेत्र वनग्राम खमेरा ,सीतलपानी की तरफ भ्रमण कर सायंकालीन वापस अपने गृहग्राम की ओर लौट रहे थे तभी केरीटोला के समीप सड़क हादसे में उनकी जान चली गई।पुलिस घटना की गहन पड़ताल कर रही है।जानकारी के अनुसार वनपाल संग्राम सिंह श्याम आठ बजे करीबन सागरटोला मार्ग पर केरीटोला प्रतीक्षालय के समीप पहुंचे ही थे तभी सागरटोला की तरफ से सामने से आ रही कार क्रमांक mp 20 ca 3292 के अज्ञात चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।जिसके बाद वनपाल को बजाग अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया
